शूटिंग के दौरान घायल हुईं सनी लियोन
मुंबई। टीवी रियलिटी शो से चर्चा में आने के बाद बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय करने वाली भारतीय मूल की पूर्व कनाडाई पॉर्न सनी लियोन अपनी आगामी...
‘टीना एंड लोलो’ एक एक्शन फिल्म है, जिसमें सनी लिओन और करिश्मा तन्ना को कई भारी-भारी स्टंट करने हैं। लेकिन एक ऐसा स्टंट कुछ गलत हो गया। सनी की पसलियों में थोड़ी चोट पहुंची है और डॉक्टर ने उन्हें कुछ दिनों के लिए शूटिंग न करने की सलाह दी है। हालांकि सनी के मुंबई में सेट पर शूटिंग के लिए पहुंच जाने की खबरें हैं।
निर्देशक देवांग ढोलकिया ने कहा, दोनों लड़कियों के एक्शन सीन के दौरान उनकी सुरक्षा के लिए पर्याप्त उपाय किए जा रहे हैं लेकिन दुर्भाग्यवश सनी को चोट लग गई। हमें खुशी है कि उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई है और हम उनके पेशेवर व्यवहार की सराहना करते हैं। दोनों ही लड़कियों ने अपने स्टंट खुद करने पर जोर दिया था इसलिए हमने उनके लिए बचाव के अतिरिक्त उपाय किए हैं।
उल्लेखनीय है कि निर्देशक देवांग ढोलकिया की फिल्म `टीना एंड लोलो` में सनी लिओन मारधाड़ वाली भूमिका निभाने जा रही हैं। इस फिल्म में अपने किरदार को सहज रूप में पर्दे पर उतारने के लिए वह ट्रेनिंग ले रही हैं। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है।