जर्मन कम्पनी बॉश राजस्थान में युवाओं देगी ट्रेनिंग

Bosch Jaipur, German automobile company Bosch, जयपुर, राजस्थान, बॉश, कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता
जयपुर। जर्मन ऑटो मोबाइल कम्पनी बॉश राजस्थान में सभी जिला मुख्यालय पर स्थापित 33 राजकीय आईटीआई केन्द्रों पर प्रदेश के करीब 4 हजार युवाओं को प्रशिक्षण देगी। इसके लिए कम्पनी आईटीआई केन्द्रों पर कुल 165 लाख रुपए का निवेश करेगी।

कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग के आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि राज्य में रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए पहली बार जर्मन कंपनी बॉश राज्य में निवेश कर रही है। उन्होंने बताया कि जर्मन कंपनी राज्य के 4 हजार युवाओं को सेल्स, रिटेल तथा ऑटोमोबाइल सेक्टर में कौशल प्रशिक्षण प्रदान करेंगी।

 हाल ही में संपन्न हुए रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट 2015 में राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम  तथा बॉश कंपनी के द्वारा इस सम्बन्ध में एमओयू किया गया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की यह सर्वोच्च प्राथमिकता है कि अधिक से अधिक युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाए।

उन्होंने बताया कि 33 राजकीय आईटीआई केन्द्रों पर ऑटो मोबाइल सेक्टर की सुविधाएं स्थापित करने के लिए बॉश कम्पनी के अलावा आरएसएलडीसी के द्वारा भी 165 लाख रूपए का निवेश किया जाएगा।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jaipur 5610416706494265309
item