दिनेश कार्तिक ने की दीपिका से सगाई
चेन्नई। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक को अपना जीवनसाथी मिल गया है, कार्तिक ने स्क्वाश की स्टार खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल से सगाई कर ली है। इन दोनो...
चेन्नई के ताज ग्रैंड चोला होटल में दोनों की सगाई हुई. दीपिका मलयाली परिवार से हैं और दिनेश तमिल. पहली शादी नाकाम होने के बाद दिनेश ने अपना ध्यान पूरी तरह से क्रिकेट पर लगा दिया था.
लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, दीपिका और दिनेश एक ही कोच के अंडर फिटनेस सेशन ले रहे थे, यहीं से इश्क का सेशन शुरू हुआ। लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर पूरी सावधानी बरती और मीडिया को इसकी भनक भी नहीं लगने दी।
उल्लेखनीय है कि 2007 में दिनेश कार्तिक की नितिका कार्तिक से शादी हुई थी, लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया।