रोहित ने छक्कों के धमाकों से मनाई दीवाली, ऑस्ट्रेलिया को 384 रन का टारगेट
बेंगलूर। दीपावली के एक दिन पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच में भारत के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने छक्कों की जबर्दस्त आ...
वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बने रोहित ने 158 गेंद में रिकार्ड 16 छक्कों और 12 चौकों की मदद से 209 रन की पारी खेली। दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (62) के साथ पांचवें विकेट के लिए 15.4 ओवर में 167 रन की साझेदारी करने के अलावा शिखर धवन (60) के साथ पहले विकेट के लिए 112 और सुरेश रैना के साथ तीसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी भी की जिससे टीम इंडिया श्रृंखला में अपना सर्वाधिक स्कोर बनाने में सफल रही।
रोहित ने अपनी इस पारी के दौरान रिकाडरें की झड़ी लगाई। वह वनडे क्रिकेट के इतिहास में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया और भारत के तीसरे बल्लेबाज बने। रोहित से पूर्व भारत के ही वीरेंद्र सहवाग (219) और सचिन तेंदुलकर (नाबाद 200) एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ चुके हैं।
इस पारी के दौरान उन्होंने इस साल वनडे क्रिकेट में 1000 रन पूरे करके अलावा अपने करियर में 3000 रन भी पूरे किए. उन्होंने एक पारी में सर्वाधिक 16 छक्कों का रिकार्ड भी बनाया। इससे पहले का रिकार्ड आस्ट्रेलिया के शेन वाटसन के नाम था, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 11 अप्रैल 2011 को ढाका में 15 छक्के मारे थे। यह एकदिवसीय क्रिकेट में आस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर होने के अलावा इस टीम के खिलाफ भारत का सर्वाधिक स्कोर भी है।