भाजपा ने लगाई PM पद के लिए मोदी की उम्मीदवारी पर मुहर

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में नरेंद्र मोदी को बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया गया...

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में नरेंद्र मोदी को बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है। इसकी घोषणा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भाजपा मुख्यालय पर की है। पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में हालांकि पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी उपस्थित नहीं थे।

भाजपा नेत्री सुषमा स्वराज को भी अब मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर कोई ऐतराज नहीं है। इसी बीच पार्टी मुख्यालय में पार्लियामेंट्री बोर्ड की हुई बैठक के बाद भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को वर्ष 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी के रूप में घोषित कर दिया है। हालांकि पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी अभी भी मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के पक्ष में नहीं हैं। वह मुख्यालय में होने वाली इस बैठक में भी उपस्थित नहीं हुए।

बताया जा रहा है कि पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं ने पहले उन्हें मोदी के पक्ष में सहमत कर लिया था। वह इस बैठक में जाने के लिए अपने काफिले के साथ तैयार भी हो गए थे लेकिन फिर बाद में वह अपनी गाडी से उतरकर वापस अपने घर के अन्दर चले गए। बाद में उन्होंने बैठक में जाने से साफ़ इनकार कर दिया। पार्टी मुख्यालय में यह बैठक शाम 5.30 बजे शुरू होने वाली थी जो छह बजे शुरू हुई ।

इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, अनंत कुमार मिश्र, सुषमा स्वराज, वैंकया नायडू, नरेन्द्र मोदी व पार्टी के अन्य शीर्ष नेता उपस्थित हुए। मोदी के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित होने के बाद उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश के सभी भाजपा कार्यालयों में खुशी का माहौल था।  पार्टी मुखायल में भी जमकर जश्न मनाया गया। यूपी भाजपा ने तो मोदी को लखनऊ में चुनाव लड़ने का न्यौता तक दे दिया।

गौरतलब है कि गुजरात के विकास का रोल मॉडल माने जाने वाले मोदी की पूरे देश में बढ़ रही लोकप्रियता देखकर भाजपा ने यह निर्णय लिया है। इससे पहले मोदी ने लगातार तीन बार गुजरात विधानसभा चुनाव में विजयी ध्वज लहराकर चिर-प्रतिद्वंदी कांग्रेस को धुल चटाई थी। जिसको देखते हुए भाजपा ने उन्हें आगामी आम चुनाव के लिए चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंप दी थी।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 1845518612913202376
item