मोदी के नाम की घोषणा पर आतिशबाजी कर मनाई ख़ुशी
चूरू। जिला मुख्यालय सहित जिले की रतनगढ, राजगढ, तारानगर, सरदारशहर व सुजानगढ विधानसभा क्षेत्रो पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को भ...
जिला मुख्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सुभाष चौक पर एकत्रित हुए और नरेन्द्र मोदी के पक्ष में मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए आतिशबाजी करके ख़ुशी का इजहार किया।
सुजानगढ और सरदारशहर में आतिशबाजी के साथ-साथ भाजपाईयों ने एक-दूसरे को मिठाईयां बांटकर अपनी खुशी जताई। इधर, तारानगर में ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बसंन्त शर्मा ने कहा कि मोदी के नाम की घोषणा के बाद पार्टी की दिशा और दिशा को नया आयाम मिलेगा। उन्होने कहा कि देशभर का भाजपा कार्यकर्ता मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता था और आज पार्टी के द्वारा उनके नाम की घोषणा किए जाने के बाद भाजपाईयों में खुशी की लहर है।