वाहन मुक्त शनिवार की ओर एक और कदम, 'फन-फिटनस-फ्रिडम राईड साईकल रैली'
रैली में शहर की सभी सामाजिक, धार्मिक संगठन व अन्य संगठन, सभी समाज और शहर के प्रबुद्ध नागरिक रैली में भाग लिया। रैली को सफल बनाने में रैली मार्ग पर पुलिस व प्रशासन का भी सहयोग रहा।
सम्पर्क प्रमुख विनीत लौहिया ने बताया कि रैली सुबह 8 बजे से शुरू हुई जो एमपी नानकराम बाटा कम्पनी से शुरू होकर मोईनिया ईस्लामिया स्कूल, स्टेशन रोड़, घण्टाघर, गांधी भवन, बैंक ऑफ बड़ौदा, पृथ्वीराज मार्ग, आगरा गेट, महावीर सर्किल, सुभाष उद्यान, बजरंगगढ़ चौराहे से अम्बे माता मंदिर होते हुए मेडिकल कॉलेज सूचना केन्द्र चौराहा से होती हुई स्वामी कॉम्पलेक्स चौराहे पर सम्पन्न हुई।
ललित नागरानी ने बताया कि रैली में एमपी नानकराम एण्ड कम्पनी द्वारा 60 प्रतिभागियों को टी-शर्ट और प्रमाण-पत्र दिये रैली के अंत में नाश्ता भी कराया गया।