ट्रंप की जीत और 500-1000 रुपए के नोटों पर बैन से शेयर बाजार क्रेश, सोने की कीमत में उछाल

Donald Trump, Share Market, Note Banned, Stock Market, Market Crash, Gold, Price of Gold, Gold Price, 500 rupees note, 1000 rupees notes, Narendra Modi
मुंबई। कालेधन, भ्रष्टाचार और आतंकवाद की समस्या से निजात पाने की दिशा में की जा रही कवायद के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कल 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद किए जाने की घोषणा के बाद देशभर में 'कोहराम' मच चुका है। इसी के बीच शेयर बाजार में भी जोरदार गिरावट आई है। देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में बुधवार को जबरदस्त गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है। 

वहीं दूसरी ओर, सरकार ने मंगलवार आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिए हैं, जिसके बाद सोने के दाम में उछाल आया है। मुंबई में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत में 4000 रुपए का इजाफा हुआ है। फिलहाल 10 ग्राम सोने की कीमत 29,889 रुपए है।

देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में बुधवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.35 बजे 669.91 अंकों की गिरावट के साथ 26,921.23 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 195.50 अंकों की गिरावट के साथ 8,348.05 पर कारोबार करते देखे गए। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 1,339.76 अंकों की गिरावट के साथ 26,251.38 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 476.05 अंकों की गिरावट के साथ 8,067.50 पर खुला।

इससे पूर्व कल मंगलवार को बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 111.44 लाख करोड़ रुपए पर था। बुधवार सुबह जब मार्केट खुला तो ये आंकड़ा 104.35 लाख करोड़ रुपए के स्तर पर आ गया। ऐसे में मार्केट खुलते ही इन्वेस्टर्स के 7 लाख करोड़ रुपए डूब गए। हालांकि, कुछ देर बाद ही मार्केट संभल गया। इसके बावजूद अभी भी ये आंकड़ा 6 लाख करोड़ रुपए से ऊपर बना हुआ है।

500 और 100 के नोट बंद होने के बाद रियल एस्टेट सेक्टर में पारदर्शिता आने की उम्मीद की जा रही है। इस सेक्टर में कालेधन का खूब इस्तेमाल होता है, इस कदम से प्रॉपर्टी की कीमतों में गिरावट तय है। ऐसे में इन्वेस्टर्स रियल एस्टेट में पैसा नहीं लगा पाएंगे और बिल्डर्स को मजबूरन प्रॉपर्टी के रेट्स गिराने होंगे।

वहीं दूसरी ओर बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव जीतने के बीच येन और यूरो के मुकाबले डॉलर में जोरदार गिरावट आई है। डॉलर के मुकाबले मेक्सिकन पीसो भी कमजोर हुआ है। येन के मुकाबले डॉलर 3.8 फीसदी टूटकर 101.50 येन पर आ गया। वहीं, यूरो के मुकाबले डॉलर करीब 2 फीसदी टूट गया और टोक्यो में कारोबार यूरो के मुकाबले 1.1224 डॉलर पर आ गया।



इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Headlines 2967064478663330133
item