विदेशों से ही नहीं अब देश से भी निकलेगा कालाधन : बाबा रामदेव

Jaipur, Rajasthan, Global Rajasthan Agritech Meet, GRAM, Farmers Meet, Vasundhara Raje, Prabhu Lal Saini, Baba Ramdev
जयपुर। कालेधन, भ्रष्टाचार और आतंकवाद के खिलाफ कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मंगलवार को किए गए 500 और 1000 रुपए के नोट को बंद किए जाने के ऐलान के बाद देशभर से मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आ रही है। कोई प्रधानमंत्री के इस फैसले को परेशानियां बढ़ाने वाला बता रहा है तो कोई इस फैसले की सराहना कर रहा है। इसी बीच योग गुरू बाबा रामदेव ने भी पीएम मोदी के इस फैसले की जमकर सराहना की है।

बुधवार को जयपुर के सीतापुरा इंडस्ट्रीज एरिया में जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर  (जेईसीसी) में आयोजित तीन दिवसीय किसान सम्मेलन 'ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम) 2016' के उद्धाटन समारोह में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंचे बाबा रामदेव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, 'अब हमें लगता है कि देश का सारा काला धन बाहर निकल जाएगा और विदेशी काला धन भी खत्म होगा।'

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल ही देश के नाम अपने सम्बोधन में 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद करने की घोषणा की थी। इसके बाद से उनके इस फैसले को लेकर देशभर में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। भले ही राजनीतिक बयानबाजी का सिलसिला भले ही अभी तेज नहीं हुआ हो, लेकिन पीएम मोदी के फैसले को लेकर उनके समर्थ​​क उनके इस फैसले की सराहना कर रहे हैं।




इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 3266533348110129916
item