ग्राम-2016 के शुभारम्भ पर सीएम राजे ने दोहराया किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प

Jaipur, Rajasthan, Global Rajasthan Agritech Meet, GRAM 2016, Vasundhara Raje, Kalyan Singh, Custom Hiring Centers
जयपुर। राजधानी जयपुर के सीतापुरा इंडस्ट्रीज एरिया में स्थित जयपुर एग्जीबीशन एंड कन्वेशन सेन्टर (जेईसीसी) में आयोजित तीन दिवसीय किसान सम्मेलन ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम) 2016 का आज मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और राज्यपाल कल्याण सिंह से उद्घाटन कर सम्मेलन की शुरूआत की। उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर एवं बटन दबाकर सम्मेलन का आगाज किया, जिसके बाद पारंपरिक लोक संगीत की प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर राज्यपाल कल्याण सिंह ने कहा कि, जो खेती में आगे बढ़ेगा, वही देश तरक्की कर पायेगा। उन्हाेंने कहा कि 3 से 4 फीसदी कृषि पर भार वाले देश आगे निकल गये हैं। हमारे देश में कृषि पर 72 फीसदी भार है, इसलिए हमें किसानों की चिन्ता करने की जरूरत है। किसानों की आमदनी दुगुनी करने के लिए रास्ते खोजने होंगे।

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्राम का आयोजन वर्ष 2022 तक राजस्थान में किसानों की आय को दोगुनी कर कृषि क्षेत्र को नई ऊंचाइयां देने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। किसान हमारा अन्नदाता है और हम चाहते हैं कि हमारा किसान सम्पन्न, समृद्ध और समर्थ हो। उन्होंने कहा कि किसानों और निवेशकों को एक प्लेटफार्म पर लाने के लिए आजादी के 69 वर्षों में पहली बार राज्य में इतने बड़े स्तर पर आयोजन किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि खेती के पानी की कमी दूर करने के लिए हमने 'मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान' प्रारंभ किया, जिसके सकारात्मक परिणाम मिले हैं। किसानों को रबी के सीजन में खाद-बीज की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। प्रदेश में अनार, खजूर, जैतून और जोजोबा की खेती तथा जैतून तेल ब्रांड राज ऑलिव ऑयल के उत्साहजनक परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने खेती में रसायनों के उपयोग से दूर रहने और जैविक खेती को बढ़ावा देने का आह्वान किया।

राजस्थान का बाजरा पूरे भारत को खिलाएंगे : रामदेव
इस अवसर पर योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि राजस्थान के बाजरे की मार्केटिंग पूरे देश में करेगा। जोधपुर में पैदा होने वाली मूंग की दाल पोषक तत्वों से भरपूर होती है। इसके साथ ही यहां के किसानों द्वारा उत्पादित धनिया, मिर्च जैसे मसालों, ऑर्गेनिक खाद्यान्न, तथा ईसबगोल, आंवला, तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा जैसे औषधीय गुणों वाले पादपों की खरीद पतंजलि करेगा। इससे यहां के किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य मिल सकेगा।

बाबा रामदेव ने राजस्थान में पतंजलि का एक मेगा फूड पार्क स्थापित करने, यूनिट लगाने, दुग्ध उत्पादन तथा गौवंश के नस्ल सुधार कार्यक्रम में राज्य सरकार का सहयोग करने की भी पेशकश की। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पतंजलि द्वारा किए जाने वाले कारोबार विस्तार में राजस्थान की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 4016428564471774030
item