ध्वजारोहण के साथ हुआ पुष्कर मेले का शुभारंभ

Pushkar, Ajmer, Rajasthan, Pushkar Fair, Pushkar Mela 2016, Brahma Temple
पुष्कर। संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत, नगर पालिका अध्यक्ष कमल पाठक, अजमेर प्राधिकरण अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा, संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीणा, जिला कलेक्टर गौरव गोयल एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ. नितिनदीप ब्लग्गन के द्वारा मंगलवार को मेला मैदान में ध्वजारोहण करके पुष्कर मेला 2016 का विधिवत शुभारम्भ किया गया।

मेले के शुभारम्भ समारोह में परम्परागत विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करके ध्वजारोहण किया गया। पूजा पण्डित कैलाशनाथ ने सम्पन्न करवायी। ध्वजारोहण के पश्चात अन्तर्राष्ट्रीय नगाड़ा वादक नाथूलाल सोलंकी के दल ने राजस्थानी लोक धुनों के साथ सूरीला नगाड़ा वादन किया। समारोह में परम्परागत राजस्थानी वेशभूषा से सजी 230 बालिकाओं ने राजस्थानी गीतों पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर राजस्थानी संस्कृति को साकार कर दिया।

मेले के दौरान व्यवस्थाओं को सुचारू तरीके से संचालित करने के लिए मेला मैदान के पास ही प्रशासन एवं पुलिस के कैम्प स्थापित किए गए है । मेला अवधि में तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों की सुरक्षा के लिए लगभग एक हजार 500 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण करने के लिए प्रशासन द्वारा मेला क्षेत्र एवं सरोवर पर विशेष व्यवस्थाएं की गई है ।

प्रशासन द्वारा मेला क्षेत्रा में किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित किए गए है । ये कन्ट्रोल रूम सम्पूर्ण मेला अवधि के दौरान 24 घण्टे कार्यरत रहेंगे। पुलिस कन्ट्रोल रूम से 0145-2773517 पर, मेला मजिस्ट्रेट से 0145-2773518 पर तथा मेला अधिकारी से 0145-2773519 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार पुलिस थाने के लिए 100, 2772046 तथा यातायात व्यवस्था के लिए 0145-2623171 फोन नम्बर उपलब्ध रहेंगे। पशु पालक पशु अस्पताल के टेलिफोन नम्बर 0145-2772157 पर भी सम्पर्क कर सकते है।

मेला अवधि के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा हैल्पलाइन स्थापित की गई है। ये हैल्पलाइन नगर पालिका पुष्कर के 0145-2772025, 2773035, जलदाय विभाग के 0145-2772205 तथा विद्युत विभाग के 0145-2772183, 2773028 नम्बरों पर उपलब्ध रहेगी। जहरखुरानी तथा ठगी के संबंध में किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नजर में आने की स्थिति में पुलिस कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क किया जा सकता है।

शुभारम्भ समारोह में जिला प्रमुख वन्दना नोगिया, पीसागंन प्रधान दिलीप पचार, श्रीनगर प्रधान सुनिता रावत, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अबु सूफियान चौहान, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय माथुर, तीर्थ गुरू पुष्कर संघ के अध्यक्ष श्रवण सास्वत उपस्थित थे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 6891194048850670751
item