संजय लीला भंसाली ने की अजमेर दरगाह जियारत, पद्मावती के लिए मांगी दुआ

Ajmer, Rajasthan, Ajmer Dargah, Khwaja Gareeb Nawaz, Sanjay Leela Bhansali, अजमेर, दरगाह जियारत, ख्वाजा गरीब नवाज, संजय लीला भंसाली
अजमेर। विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने दरगाह जियारत कर अपनी आने वाली फिल्म पद्मावती की कामयाबी के लिए दुआ मांगी।

फिल्म डायरेक्टर संजय लिला भंसाली ने ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर मखमली चादर व अकीदत के फूल पेश कर अमन-चैन की दुआ मांगी मन्नत का धागा भी बांधा।

उन्हें दरगाह ज़ियारत दरगाह खादिम सैयद सलीम ने करवाई और दस्तारबंदी करके तबर्रूक तकसीम किया। इस दौरान भंसाली ने दरगाह स्थित जन्नती के दरवाजे पर मन्नती धागा बांधा और मन्नत मांगी।

keywords : Ajmer | Rajasthan | Sanjay Leela Bhansali | Ajmer Dargah | Khwaja Gareeb Nawaz


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Entertainment 3336174224680110553
item