कलेक्टर ने टोल्फा की 'चिल्ड्रन वर्कबुक' का किया विमोचन

अजमेर। ट्री ऑफ लाइफ फॉर एनिमल्स (टोल्फा) की 'चिल्ड्रन वर्कबुक' स्कूली बच्चों को जनवरों के प्रतिरखने वाले व्यवहार से अवगत कराएगी। ...

अजमेर। ट्री ऑफ लाइफ फॉर एनिमल्स (टोल्फा) की 'चिल्ड्रन वर्कबुक' स्कूली बच्चों को जनवरों के प्रतिरखने वाले व्यवहार से अवगत कराएगी।  जिला कलेक्टर गौरव गोयल खरखेड़ी स्थित टोल्फा सेंटर पर वर्कबुक का विमोचन किया। ट्रस्टी अमर सिंह राठौड़ ने बताया की कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू किया गया। जिसमे चिल्ड्रन वर्कबुक का विमोचन किया गया पुस्तक 6 साल से 12 साल तक के स्कूली बच्चों को जानवरों से बर्ताव करने के तरीके सिखाने में कारगर साबित होगी।

टोल्फा की फाउंडर रिचेल राइट आैर एजुकेशन डायरेक्टर डॉ. सुजैन ब्रेथेरोन के मार्गदर्शन से तैयार की गई यह वर्कबुक स्कूलों में निशुल्क वितरित की गई एक सीडी भी लांच की  सीडी में आठ मिनट का वीडियो है जो आपको जानवरों के प्रति कैसा बर्ताव किया जाए, यह बताएगा। कार्यक्रम में फिल्म डेमोंस्ट्रेशन भी किया गया।

टोल्फा द्वारा अब तक जिलेभर की करीब 200 स्कूलों में बच्चों को “जानवरों के प्रति व्यवहार’ के बारे में शिक्षित किया जा चुका है। चिल्ड्रन वर्कबुक अंग्रेजी आैर हिंदी दोनों भाषाओं में प्रकाशित करवाई गई है, ताकि सरकारी गैर सरकारी दोनों स्कूलों के बच्चे इसका लाभ उठा सकें।

उल्लेखनीय है कि टोल्फा द्वारा अब तक हजारों पशुओं की जान बचाई जा चुकी है। हादसों या किसी आैर वजह से जख्मी बीमार पशुओं की सेवा लिए हमेशा तत्पर टोल्फा के मिशन एंटी रैबीज को विश्व स्तर पर सराहा जा रहा है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 7908135305535790605
item