सलमान के रेप्ड वुमैन वाले बयान में ऐसा कुछ था, जिसे सुनकर मैं हैरान हो गई : अनुष्का शर्मा

Anushka Sharma, Raped Woman, Salman Khan, Sultan, सलमान खान, अनुष्का शर्मा, सुल्तान, रेप्ड वुमैन
नई दिल्ली। बॉलीवुड के 'दबंग' स्टार सलमान खान की हालिया फिल्म 'सुल्तान' को रिलीज हुए अभी करीब एक सप्ताह ही हुआ है और इस फिल्म ने एक सप्ताह मेे ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म में सलमान की कॉ—स्टार अनुष्का शर्मा के काम को भी सराहा जा रहा है। हाल ही में सलमान के रेप्ड वुमैन वाले विवादित बयान को लेकर काफी हल्ला हुआ था और बॉलीवुड जगत की कई शख्सियतों ने इस बारे में अपनी राय जताई थी। किसी ने सलमान के बयान को गलत ठहराते हुए उनकी निंदा की, तो किसी ने सलमान के बयान पर उनका साथ दिया था।

फिल्म 'सुल्तान' में सलमान की कॉ—स्टार बनी अनुष्का शर्मा ने भी अब इस मसले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सलमान के इस बयान को असंवेदनशील बताया है। अनुष्का ने कहा कि सलमान द्वारा इस तरह की बात कही जाना असंवेदनशील है। अनुपमा चोपड़ा के शो 'फेस टाइम' पर बात करते हुए अनफष्का ने कहा कि, हालांकि मैं इस बारे में ठीक से कुछ नहीं कह सकती, क्योंकि सलमान ने जब ये बात कही थी उस वक्त मैं वहां नहीं थी।


अनुष्का ने कहा कि, पहले मैं ये जानना चाहूंगी कि सलमान ने इस प्रकार का बयान किस बात को लेकर दिया था। इस मामले में मैने बहुत चर्चाएं सुनी है, जिनके आधार पर मैं इतना कह सकती हूं कि यह बहुत असंवेदनशील था और ऐसा कुछ था, जिसे सुनकर मैं हैरान हो गई।

इस पूरे मामले के बाद मुझे ऐसा लगने लगा है कि किसी भी बात को बोलते हुए हमें अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए। और यह सिर्फ सेलेब्रिटीज के लिए ही नहीं है, बल्कि हम सबको सार्वजनिक तौर पर या अपने दोस्तों अथवा परिचितों के बीच कुछ भी बोलने से पहले सोच समझकर ही बोलना चाहिए।



इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

मीका को आया गुस्सा और जड़ दिया डॉक्टर को थप्पड़

नई दिल्ली। फिल्म जगत के जाने-माने गायक कलाकार मीका सिंह के खिलाफ दक्षिणी दिल्ली में एक लाइव कन्सर्ट में कथित तौर पर एक चिकित्सक को थप्पड़ मारने के लिए मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस ने चोट पहु...

फिल्म ‘अकीरा’ में खतरनाक स्टंट्स करती नजर आएंगी सोनाक्षी

मुंबई । फिल्म 'तेवर' के बाद एक बार फिर से सोनाक्षी सिन्हा अपने तेवर दर्शकों को दिखाने की तैयारी में लगी हुई हैं। निर्देशक एआर मुरुगादास के निर्देशन में बन रही फिल्म 'अकीरा' में काम कर रही हैं सोनाक्ष...

मल्लिका शेरावत की फिल्म "डर्टी पॉलिटिक्स"रिलीज पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

मुंबई |  बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री मल्लिका शेरावत अभिनीत फिल्म ‘द डर्टी पॉलिटिक्स’ के रिलीज पर एक बार फिर रोक लगा दी गई है| इस बार यह रोक पटना हाईकोर्ट ने लगा दी है| याचिका में फिल्म के उस सीन ...

Watch in VideoComments

Watch in Video

.
News
Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item