सलमान के रेप्ड वुमैन वाले बयान में ऐसा कुछ था, जिसे सुनकर मैं हैरान हो गई : अनुष्का शर्मा
फिल्म 'सुल्तान' में सलमान की कॉ—स्टार बनी अनुष्का शर्मा ने भी अब इस मसले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सलमान के इस बयान को असंवेदनशील बताया है। अनुष्का ने कहा कि सलमान द्वारा इस तरह की बात कही जाना असंवेदनशील है। अनुपमा चोपड़ा के शो 'फेस टाइम' पर बात करते हुए अनफष्का ने कहा कि, हालांकि मैं इस बारे में ठीक से कुछ नहीं कह सकती, क्योंकि सलमान ने जब ये बात कही थी उस वक्त मैं वहां नहीं थी।
अनुष्का ने कहा कि, पहले मैं ये जानना चाहूंगी कि सलमान ने इस प्रकार का बयान किस बात को लेकर दिया था। इस मामले में मैने बहुत चर्चाएं सुनी है, जिनके आधार पर मैं इतना कह सकती हूं कि यह बहुत असंवेदनशील था और ऐसा कुछ था, जिसे सुनकर मैं हैरान हो गई।
इस पूरे मामले के बाद मुझे ऐसा लगने लगा है कि किसी भी बात को बोलते हुए हमें अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए। और यह सिर्फ सेलेब्रिटीज के लिए ही नहीं है, बल्कि हम सबको सार्वजनिक तौर पर या अपने दोस्तों अथवा परिचितों के बीच कुछ भी बोलने से पहले सोच समझकर ही बोलना चाहिए।