मल्लिका शेरावत की फिल्म "डर्टी पॉलिटिक्स"रिलीज पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक
मुंबई | बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री मल्लिका शेरावत अभिनीत फिल्म ‘द डर्टी पॉलिटिक्स’ के रिलीज पर एक बार फिर रोक लगा दी गई है| इस बार यह रोक ...
याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि यह फिल्म तब तक रिलीज नहीं होगी, जब तक कि इससे विवादित सीन को हटाया नहीं जाता है। यह फिल्म 6 मार्च को रिलीज होने वाली है। याचिकाकर्ता के मुताबिक फिल्म के इस सीन से राष्ट्रध्वज का अपमान हो रहा है। अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद सेंसर बोर्ड और संबंधित प्रशासन को भी नोटिस जारी किया है।
'डर्टी पॉलिटिक्स' के इस सीन पर पहले भी विवाद होता रहा है। इससे पहले हैदराबाद पुलिस ने भी कोर्ट के आदेश के बाद इस ओर राष्ट्रध्वज का कथित रूप से अपमान करने का मामला दर्ज किया गया था| अदालत के निर्देश के बाद मल्लिका शेरावत के खिलाफ फलकनुमा पुलिस द्वारा राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 के तहत मामला दर्ज किया गया|
गौरतलब है कि इससे पहले ‘द डर्टी पॉलिटिक्स’ का प्रदर्शन टाल दिया गया था। फिल्म 13 फरवरी को प्रदर्शित होनी थी, लेकिन यह होली पर छह मार्च को प्रदर्शित होने वाली थी। प्रदर्शन टालने की वजह दूसरी फिल्मों के साथ टकराव से बचना और एक फिल्म के लिए एक और गाने की रिकॉर्डिग बताया गया था|
के.सी. बकोड़िया निर्देशित 'डर्टी पॉलिटिक्स' चर्चित भंवरी देवी यौन मामले पर आधारित बताई गई है। फिल्म में ओम पुरी राजनेता की भूमिका में हैं। फिल्म में भंवरी देवी का किरदार मल्लिका शेरावत निभा रही है| फिल्म में मल्लिका और ओम पुरी के अलावा अनुपम खेर, नसीरूद्दीन शाह, जैकी श्रॉफ, अतुल कुलकर्णी और आशुतोष राणा जैसे कलाकार भी अभिनय करते नजर आएंगे|