जेडीए के ढाई हजार से ज्यादा भूखण्डों की लॉटरी 15 को
जेडीए की 12 आवासीय योजनाओं - पन्नाधाय नगर, यश विहार, रामचन्द्र विहार, रघुनाथ विहार, उदय विहार, देव विहार, रोहिणी एन्कलेव, सूर्य नगर ब्लॉक-ए, आदित्य विहार, हरि एन्कलेव, आश्रय विहार तथा अभिनव विहार विस्तार योजना में 45 वर्गमीटर से 252 वर्गमीटर तक सृजित कुल 2669 भूखण्ड़ों के लिए 15 जनवरी से 8 फरवरी, 2016 तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसमें कुल 6782 आवेदकों ने जेडीए की वेबसाईट एवं ई-मित्र कियोस्क केंद्रों के माध्यम से 8744 भूखण्ड़ों के लिए आवेदन किया।
सफल आवेदकों की सूची लॉटरी के बाद जेडीए वेबसाईट पर अपलोड की जाएगी तथा जेडीए के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा की जाएगी। इसके साथ ही सफल आवेदकों को एसएमएस द्वारा भी सूचित किया जायेगा।