जेडीए के ढाई हजार से ज्यादा भूखण्डों की लॉटरी 15 को

Jaipur Development Authority, JDA jaipur, जयपुर विकास प्राधिकरण, जेडीए वेबसाईट, जेडीए नागरिक सेवा केन्द्र
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण की 12 आवासीय योजनाओं के 2669 भूखण्डों के लिए सोमवार, को सुबह 11 बजे जेडीए के नागरिक सेवा केन्द्र में लॉटरी निकाली जाएगी। इस दौरान इच्छुक आवेदक भी उपस्थित रह सकते हैं।

जेडीए की 12 आवासीय योजनाओं - पन्नाधाय नगर, यश विहार, रामचन्द्र विहार, रघुनाथ विहार, उदय विहार, देव विहार, रोहिणी एन्कलेव, सूर्य नगर ब्लॉक-ए, आदित्य विहार, हरि एन्कलेव, आश्रय विहार तथा अभिनव विहार विस्तार योजना में 45 वर्गमीटर से 252 वर्गमीटर तक सृजित कुल 2669 भूखण्ड़ों के लिए 15 जनवरी से 8 फरवरी, 2016 तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसमें कुल 6782 आवेदकों ने जेडीए की वेबसाईट एवं ई-मित्र कियोस्क केंद्रों के माध्यम से 8744 भूखण्ड़ों के लिए आवेदन किया।

सफल आवेदकों की सूची लॉटरी के बाद जेडीए वेबसाईट पर अपलोड की जाएगी तथा जेडीए के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा की जाएगी। इसके साथ ही सफल आवेदकों को एसएमएस द्वारा भी सूचित किया जायेगा।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 4842930808971794463
item