बिना सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 82.5 रुपये की कटौती

LPG Gas Cylinder India, lpg gas cylinder prices cut, lpg gas cylinder price in delhi, lpg, gas cylinder, non-subsidized LPG cylinders, बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर
नई दिल्ली। घरेलु गैस की कीमतों में वैश्विक स्तर पर कमी होने के चलते सरकारी तेल विपणन तथा विमान कंपनियों ने विमान ईंधन का मूल्य आज 12 प्रतिशत कम कर दिया और बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के मूल्य में 82.5 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गई है। इस कटौती के बाद अब बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 657.50 रुपये प्रति सिलेंडर की जगह पर 575 रुपये हो गई है।

बिना-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में की गई यह कटौती एक साल के अंदर की गई सबसे बड़ी कटौती है। तेल कंपनियों ने बताया है कि दिल्ली में अब एटीएफ की कीमत 4,765.5 रुपये प्रति किलोलीटर या 11.9 प्रतिशत घटकर 35,126.82 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गई। यह लगातार तीसरा महीना है, जब दाम में कमी की गई है। इससे पहले एक जनवरी को कीमत में 10 प्रतिशत की कटौती की गई थी।

बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में इससे पहले, लगातार तीन बार कीमत में वृद्धि की गई थी। इससे पहले एक जनवरी को कीमत 49.5 रुपये की वृद्धि हुई थी। सब्सिडी वाले 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 419.33 रुपये है। वहीं, कॉमर्शियल सिलेंडर के 163 रुपए कम किए गए हैं। सरकार ने एक साल के अंदर सिलेंडर के दामों में सबसे बड़ी कटौती की है। नई कीमत सोमवार से लागू हो गई हैं।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

feature 1705591646089464925
item