स्‍मार्ट सिटीज की तीसरी लिस्ट में अजमेर और कोटा भी शामिल

Smart City, Venkaiah Naidu, Minister of Urban Development, Smart City List, Ajmer, Kota, Rajasthan
नई दिल्ली। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने आज स्मार्ट सिटी के नामों की तीसरी लिस्ट जारी की है, जिसमें 12 राज्यों के 27 शहरों को शामिल किया गया है। स्मार्ट सिटीज के नामो की तीसरी सूची जारी करने के साथ ही अब जारी किए गए कुल 60 शहरों को स्मार्ट बनाने के लिए 1,44,742 करोड़ रुपए की राशि का खर्च भी प्रस्तावित किया गया है।

'स्मार्ट सिटी मिशन' के तहत आज जारी की गई 27 शहरों के नाम वाली सूची में महाराष्ट्र के पांच शहर, तमिलनाडु के चार, कर्नाटक के तीन और पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश के दो-दो शहरों को शामिल किया गया है। इस लिस्ट में राजस्थान के अजमेर एवं कोटा को भी शामिल किया गया है।

गौरतलब है कि सरकार ने इससे पूर्व 33 स्मार्ट शहरों की घोषणा की थी, जिन्हें 'स्मार्ट सिटी' के तौर पर विकसित किया जाएगा। इनमें पानी और बिजली की सुनिश्चित आपूर्ति, सफाई और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली, प्रभावी शहरी आवागमन और सार्वजनिक परिवहन, आईटी कनेक्टिविटी और ई-शासन समेत अन्य सुविधाएं होंगी।

तीसरी सूची में इन शहरों को किया शामिल :

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तीसरे चरण के मुताबिक आगरा, अजमेर, अमृतसर, औरंगाबाद, ग्वालियर, हुबली-धारवाड़, जालंधर, कल्याण-डोंबीवली, कानपुर, कोहिमा, कोटा, मदुरैई, मैंगलूरु, नागपुर, नामची, नासिक, राउरकेला, सलेम, शिवमोग्गा, ठाणे, थंजवुर, तिरूपति, तुमाकुरु, उज्जैन, वड़ोदरा, वाराणसी, वेल्लोर को स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा।


Keywords : Smart City, Venkaiah Naidu, Minister of Urban Development, Smart City List, Ajmer, Kota, Rajasthan

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 5285706992005157332
item