उमंग ने किया गरीब कन्याओं के विवाह में सहयोग

अजमेर। लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा 2 गरीब कन्याओ के विवाह में सहयोग कर सेवा का अनुकरणीय कार्य किया गया । क्लब सचिव लायन आभा गांधी ने बता...

अजमेर। लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा 2 गरीब कन्याओ के विवाह में सहयोग कर सेवा का अनुकरणीय कार्य किया गया । क्लब सचिव लायन आभा गांधी ने बताया कि वाल्मीकि नगर कोटड़ा निवासी पारुमल की लड़की एवम् शीशाखान पीर रोड निवासी मुरलीधर की लड़की के विवाह के लिए क्लब सदस्यों ने गृहस्थ जीवन में रोजमरा काम आनेवाले सामान दिए गए ताकि उनका दम्पतय जीवन सुचारू रूप से शुरू हो सके ।

इस कार्य में रविन्द्र गोयल , विजय खंडेलवाल, प्रदीप जैसवानी , गजेन्द्र पंचोली , अनिल शर्मा, सुशील सोनी , रमेश मोटवानी , रजनीश भंडारी , गिर्राज अग्रवाल, तरुण टिकयनि , अनिल गर्ग, रवि हरवानी , ओम प्रकाश गुप्ता ,कुमार लालवानी , का सहयोग रहा । इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद महेंद्र जैन मित्तल , लायन राजेंद्र गांधी सहित अन्य लोग भी उपस्तिथ थे । 
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 228633432184265675
item