उमंग ने किया गरीब कन्याओं के विवाह में सहयोग
अजमेर। लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा 2 गरीब कन्याओ के विवाह में सहयोग कर सेवा का अनुकरणीय कार्य किया गया । क्लब सचिव लायन आभा गांधी ने बता...
इस कार्य में रविन्द्र गोयल , विजय खंडेलवाल, प्रदीप जैसवानी , गजेन्द्र पंचोली , अनिल शर्मा, सुशील सोनी , रमेश मोटवानी , रजनीश भंडारी , गिर्राज अग्रवाल, तरुण टिकयनि , अनिल गर्ग, रवि हरवानी , ओम प्रकाश गुप्ता ,कुमार लालवानी , का सहयोग रहा । इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद महेंद्र जैन मित्तल , लायन राजेंद्र गांधी सहित अन्य लोग भी उपस्तिथ थे ।