सीबीएसई 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं एक मार्च से
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बोर्ड परीक्षाओं की तिथि घोषित करने के बाद मंगलवार को 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं...
बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर भी 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की डेट शीट अपलोड कर दी है।
सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा डेट शीट के अनुसार 10वीं कक्षा की 1 मार्च को पेटिंग, तमिल, सिंधी सहित अन्य भाषा, 3 मार्च को गणित, 4 मार्च को होम साइंस, 5 मार्च को हिन्दी कोर्स-ए व हिन्दी कोर्स-बी, 7 मार्च को अंग्रेजी सामान्य और अंग्रेजी लैंग्वेज, 8 मार्च को म्यूजिक हिन्दी वोकल सहित आदि, 10 मार्च को विज्ञान थ्योरी, 11 मार्च को फाउंडेशन ऑफ आईटी, 12 मार्च को पंजाबी, मलयालम, ओडिया व कन्नड़, 14 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 15 मार्च को उर्दू कोर्स-ए, बंगाली, तेलगु, गुजराती, बोडो, नेपाली आदि तथा 19 मार्च को डायनमिक रिटेल (ओ), इंफो टेक्नोलॉजी (ओ) आदि की परीक्षाएं होंगी।
वहीं, 12वीं की 1 मार्च को अंग्रेजी इलेक्टिव, अंग्रेजी कोर व आदि, 4 मार्च को इतिहास, 5 मार्च को भौतिकी, इलेक्ट्रिकल मशीन आदि, 6 मार्च को बिजनेस स्टडीज, 8 मार्च को राजनैतिक विज्ञान, बायोटेक्नोलॉजी, लैब मेडीसिन, पोमोलॉजी आदि, 10 मार्च को नृत्य कथक, नृत्य भरतनाट्यम, सिंधी व आदि, 11 मार्च को रसायन, हैरिटेज क्रॉफ्ट, रेडियेशन फिजिक्स आदि, 13 मार्च को हिन्दी इलेक्टिव, तमिल, हिन्दी कोर, बोडो, नेपाली आदि।
15 मार्च को जीवविज्ञान, रसियन, बेसिक डिजाइन, स्टोर एकाउटिंग आदि, 20 मार्च को गणित, सिविल इंजीनियनिंग, माइक्रोबायोलॉजी, बेकरी साइंस आदि, 22 मार्च कंप्यूटर साइंस, 24 मार्च को फिजिकल एजुकेशन, 26 मार्च को इकोनामिक्स, हार्टीक्लचर, 28 मार्च को मल्टीमीडिया एंड वेब, फूड प्रोडक्शन टीवी आदि, 29 मार्च को ज्योग्राफी व आईटी सिस्टम।
1 अप्रैल को एकाउटेंसी, 2 अप्रैल को फैशन स्टडीज, मास मीडिया स्टडीज, शॉर्टहैंड हिन्दी, 3 अप्रैल को संस्कृत इलेक्टिव, बंगाली, संस्कृत कोर, मार्केटिंग, 4 अप्रैल को पंजाबी, मनीपुरी व फुड प्रोडक्शन थ्रड्र, 9 मार्च को उर्दू इलेक्टिव, म्यूजिक, उर्दू कोर, 10 अप्रैल को समाजशास्त्र, ग्राफिक्स डिजाइन, 11 अप्रैल को होम साइंस व कन्नड़, 12 अप्रैल को दर्शनशास्त्र, मिडवाइफरी, फुड सर्विस दो, उद्यमिता, 16 अप्रैल मनोविज्ञान व फाइनेंस एकाउंटिंग तथा 17 अप्रैल को पेटिंग, ग्राफिक्स, एग्रीक्लचर की परीक्षाएं होगीं।