टाइमपास कॉमेडी की डॉज है कपिल शर्मा की 'किस किस को प्यार करूं'
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/09/film-review-of-kapil-sharma-kis-kisko-pyar-karu.html
मुंबई। अभी तक छोटे परदे पर कई कॉमेडी शो में अपनी कॉमेडी की डॉज से दर्शकों को हंसाने वाले अभिनेता कॉमेडियन कपिल शर्मा अब सिल्वर स्क्रीन पर भी फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' में दर्शकों को अपने अनोखे अंदाज में नजर आए हैं। फिल्म की खास बात ये है कि इसमें कपिल अपने अभी तक के अंदाज में ही दिखाई दिए हैं, जो दर्शकों को पसंद आता रहा है।
फिल्म 'किस किसको प्यार करूं?' देखकर ऐसा लगता है कि रोमांस या एक्शन करना कपिल के बस की बात नहीं है। वे सिर्फ कॉमेडी कर सकते हैं और उसी अंदाज में उन्होंने अभिनय किया है, जैसे वे अपने टीवी शो के दौरान करते हैं। अपने कैरेक्टर को निभाने के लिए उन्होंने अपने कम्फर्ट झोन में रहना ही उचित समझा।
पहली फिल्म के हिसाब से कपिल शर्मा का अभिनय काबिल-ए-तारीफ है, हालांकि कभी-कभी कॉमेडी नाईट्स जैसा माहौल भी बन जाता था, वहीं अपने-अपने रोल के हिसाब से सिमरन कौर मुंडी, साईं लोकर, मंजरी फडनीस, अरबाज खान ने अच्छा काम किया है। वरूण शर्मा और जेमी लीवर जब भी स्क्रीन पर आते हैं तो हंसी आ ही जाती है।
अब्बास-मस्तान ने खिलाड़ी, बाजीगर, हमराज, ऐतराज, अजनबी जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं वहीं कॉमेडी के नाम पर बादशाह भी बनाई थी। लेकिन अबकी बार इन डायरेक्टर्स ने मिलकर कॉमेडियन कपिल शर्मा को लेकर फिल्म बनाई है किस किस को प्यार करूं। जिसके लेखक अनुकल्प गोस्वामी हैं जो आज भी कपिल के कॉमेडी शो की स्क्रिप्ट लिखते हैं।
फिल्म 'किस किसको प्यार करूं?' देखकर ऐसा लगता है कि रोमांस या एक्शन करना कपिल के बस की बात नहीं है। वे सिर्फ कॉमेडी कर सकते हैं और उसी अंदाज में उन्होंने अभिनय किया है, जैसे वे अपने टीवी शो के दौरान करते हैं। अपने कैरेक्टर को निभाने के लिए उन्होंने अपने कम्फर्ट झोन में रहना ही उचित समझा।
पहली फिल्म के हिसाब से कपिल शर्मा का अभिनय काबिल-ए-तारीफ है, हालांकि कभी-कभी कॉमेडी नाईट्स जैसा माहौल भी बन जाता था, वहीं अपने-अपने रोल के हिसाब से सिमरन कौर मुंडी, साईं लोकर, मंजरी फडनीस, अरबाज खान ने अच्छा काम किया है। वरूण शर्मा और जेमी लीवर जब भी स्क्रीन पर आते हैं तो हंसी आ ही जाती है।
अब्बास-मस्तान ने खिलाड़ी, बाजीगर, हमराज, ऐतराज, अजनबी जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं वहीं कॉमेडी के नाम पर बादशाह भी बनाई थी। लेकिन अबकी बार इन डायरेक्टर्स ने मिलकर कॉमेडियन कपिल शर्मा को लेकर फिल्म बनाई है किस किस को प्यार करूं। जिसके लेखक अनुकल्प गोस्वामी हैं जो आज भी कपिल के कॉमेडी शो की स्क्रिप्ट लिखते हैं।
