अवैध निर्माण को लेकर जेडीए ने थमाया निम्स यूनिवर्सिटी को नोटिस

NIMS University Jaipur, nims hospital jaipur, JDA jaipur, Jaipur Development Authority, जयपुर विकास प्राधिकरण, अवैध निर्माण, जेडीए, निम्स यूनिवर्सिटी, निम्स यूनिवर्सिटी को नोटिस
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने शुक्रवार को दिल्ली रोड पर निम्स यूनिवर्सिटी में हाॅस्पिटल एवं अन्य भवनों का अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण किए जाने पर नोटिस जारी किए हैं।

प्रवर्तन अधिकारी किशोर सिंह ने बताया कि जोन-13 में निम्स यूनिवर्सिटी स्थित भूमि पर बिना रूपान्तरण कराए अवैध रूप से निर्माण किए जाने पर जेडीए एक्ट की धारा 32 के तहत भूमि के मालिक के विरूद्ध नोटिस जारी किए गए हैं तथा 8 चालान जेडीए द्वारा कोर्ट में पेश किए गए हैं।

सरकारी जमीन पर भी अतिक्रमण पाए जाने पर जेडीए एक्ट की धारा 72 के तहत 4 चालान जेडीए द्वारा कोर्ट में पेश किए गए। इसी तरह अन्य अतिक्रमणों पर भी कार्यवाही की जाएगी।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 5225006281389008345
item