मालपुरा से भाजपा की सपना टेमाणी बनी नगर पालिका चेयरपर्सन
इससे पहले कल घोषित हुए चुनावी नतीजों के बाद यहां काफी रोचक स्थिति बन गई थी और चुनाव जीतने वाले दो निर्दलीय उम्मीदवारों पर पालिकाध्यक्ष पद को लेकर दारोमदार माना जा रहा था। यहां 25 वार्डों में से भाजपा को 11, कांग्रेस को 12 और निर्दलीय को 2 में जीत मिली थी।
बहरहाल, ऐसे में भाजपा में चुनावी रणनीति एवं जोड़तोड़ की गणित अपनाते हुए कांग्रेस की सीटों में सेंधमारी कर नगर पालिका में अपना बोर्ड एवं चेयरपर्सन बनाने में कामयाबी हासिल की है।