मालपुरा से भाजपा की सपना टेमाणी बनी नगर पालिका चेयरपर्सन

bjp-wins, Malpura, Nagar Palika Malpura, bjp wins in Malpura tonk, मालपुरा, टोंक, मालपुरा नगर पालिका, भाजपा की सपना टेमाणी, कांग्रेस के मकबूल अहमद
मालपुरा। टोंक जिले के मालपुरा उपखंड में हुए निकाय चुनावों के कल घोषित हुए नतीजों के बाद आज नगर पालिका अध्यक्ष के लिए चुनाव हुए, जिसमें भाजपा की सपना टेमाणी ने कुल 17 मत प्राप्त कर चेयरपर्सन की कुर्सी पर कब्जा जमाया है। जबकि उनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस के मकबूल अहमद को कुल 5 मत ही प्राप्त हुए।

इससे पहले कल घोषित हुए चुनावी नतीजों के बाद यहां काफी रोचक स्थिति बन गई थी और चुनाव जीतने वाले दो निर्दलीय उम्मीदवारों पर पालिकाध्यक्ष पद को लेकर दारोमदार माना जा रहा था। यहां 25 वार्डों में से भाजपा को 11, कांग्रेस को 12 और निर्दलीय को 2 में जीत मिली थी।

बहरहाल, ऐसे में भाजपा में चुनावी रणनीति एवं जोड़तोड़ की गणित अपनाते हुए कांग्रेस की सीटों में सेंधमारी कर नगर पालिका में अपना बोर्ड एवं चेयरपर्सन बनाने में कामयाबी हासिल की है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Headlines 4779262266559119435
item