निजी क्लीनिक-अस्पतालों के मरीजों के लिए नई पहल शुरू

Neerak K Pawan, Jaipur Nagar Nigam, Shweta Sharma, नीरज के पवन एवं वार्ड पार्षद श्वेता शर्मा
जयपुर। राजधानी जयपुर में उपचार के लिए निजी क्लीनिक एवं अस्पतालों में आने वाले मरीजों के लिए आज से एक नै पहल की शुरुआत की गई है। ऐसे मरीजों के लिए शुरू की गई इस पहले के तहत समस्त निजी अस्पतालों से प्राइवेट एम्बुलेंसों का संचालन सरकारी रेट पर होगा। 

प्राइवेट हॉस्पिटल एवं नर्सिंग होम्स सोसाइटी, जयपुर मेडिकल एसोशिएसन, मेडिकल प्रैक्टीशनर्स सोसाइटी एवं प्राइवेट एम्बुलेन्स यूनियन ने बुधवार को यहां जेएमऐ हॉल में आयोजित कार्यक्रम में इस पहल की शुरुआत की गई।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव नीरज के पवन एवं वार्ड पार्षद श्वेता शर्मा ने फीता काटकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जयपुर मेडिकल एसोशिएसन के डॉ राकेश जैन, डॉ सर्वेश जोशी, मेडिकल प्रैक्टीशनर्स सोसाइटी के डॉ तरुण पाटनी, डॉ रिम्मी शेखावत, प्राइवेट हॉस्पिटल एवम् नर्सिंग होम्स सोसाइटी के डॉ संजय आर्य, डॉ विजय कपूर मौजूद रहे।

कार्यक्रम में शुरू की गई नै पहल के तहत सभी प्राइवेट एम्बुलेंस पर सरकारी रेट लिस्ट लगाई जाएगी एवं सभी निजी क्लीनिक व अस्पतालों में भी सरकार द्वारा तय की गई रेट लिस्ट प्रदर्शित होगी, जिससे मरीज बिचोलियों व दलालों के चंगुल में न फंसे और उन्हें वाजिब ददम पर उचित सेवाएं मिल सके। 

इस मोके पर डॉ संजीव गुप्ता ने प्राइवेट एम्बुलेन्स यूनियन की पार्किंग समस्या का हल व नगर निगम द्वारा इन्हें पार्किंग नि:शुल्क उपलब्ध करवाने की मांग की, जिस पर पार्षद श्वेता शर्मा ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस समस्या समाधान किया जाएगा।

ये लिए निर्णय

  • 24 घंटे एक ही रेट पर होगा संचालन।
  • धुलाई के नाम पर नही लगेगा कोई शुल्क।
  • रास्ते में नही देना पड़ेगा टोल टैक्स।
  • रात्रि के नाम नहीं लिया जाएगा अतिरिक्त शुल्क। 
  • रास्ते में एम्बुलेन्स खराब होने की स्थिति में यूनियन द्वारा दूसरी एम्बुलेन्स मरीज को निशुल्क उपलब्ध करवायेगी। 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 3320721737596996933
item