पुलिस बेड़े में शामिल हुए 129 जवान
स्थाईकरण बोर्ड में भॅवर सिंह नाथावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परामर्श केंद्र अजमेर एवं रामेश्वर प्रसाद उप अधीक्षक पुलिस एससी-एसटी अजमेर में सम्मिलित हुए।
बोर्ड द्वारा कुल 160 कांस्टेबलों मे से 129 को स्थाईकरण के योग्य पाया गया, जिनमें से पुरूष कांस्टेबल 114 एवं महिला कांस्टेबल 15 को आज पुलिस बेड़े में शामिल किया गया। शेष 31 कांस्टेबलों, जिनमें 28 पुरूष एवं 3 महिला है, को नियमानुसार पृथक से स्थाईकरण किये जाने की कार्यवाही की जायेगी।