नागफणी स्थित मस्जिद नुर-ऐ-इलाही में इफ्तार
कमेटी अध्यक्ष मोहम्मद समशुद दूहा ने सभी अतिथियों का इस्तकबाल किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यूथ कांग्रेस अल्पसंख्यक सचिव यासिर चिश्ती, मुस्लिम युवा महासभा के महासचिव मुबारक खान, पार्षद शाकिर, अब्दुल रजाक भाटी, यतीश शकरवाला, सतीश सोनी, शाकिर शाह आदि शामिल हुए। इफ्तार के बाद मस्जिद में ही मगरिब की नमाज अदा की गई।