कॉल ड्रॉप हुआ तो वोडाफोन यूजर्स को मिलेगा फ्री टॉकटाइम

Vodafone, Free Talktime, Call Drop, Delite Bonanza, Vodafone India, वोडाफोन, कॉल ड्रॉप, फ्री टॉकटाइम, डिलाइट बोनान्जा, मुफ्त टॉकटाइम, वोडाफोन इंडिया
नई दिल्ली। दूरसंचार क्षेत्र की निजी कंपनी वोडाफोन की ओर से अब इसके उपभोक्ताओं को कॉल ड्रॉप होने की स्थिति में फ्री टॉकटाइम दिया जाएगा। डिलाइट बोनान्जा के तहत वोडाफोन की ओर से उन सभी ग्राहकों को दस मिनट का मुफ्त टॉकटाइम दिया जाएगा, जिनकी बातचीत में किसी तरह की बाधा आई है। शुक्रवार को एक नई पहल की पेशकश करते हुए वोडाफोन ने कहा कि ऐसे ग्राहक जिनकी कॉल में किसी भी वजह से बाधा आती है, उन्हें 10 मिनट का मुफ्त टॉकटाइम दिया जाएगा।

वोडाफोन इंडिया ने एक बयान में कहा कि वोडाफोन डिलाइट बोनान्जा के तहत उन सभी ग्राहकों को दस मिनट का मुफ्त टॉकटाइम दिया जाएगा, जिनकी बातचीत में किसी तरह की बाधा आई है। इस पेशकश का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को 199 नंबर पर अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में 'बैटर' लिखकर एसएमएस करना होगा और इसके बाद उन्हें आधे घंटे के अंदर अपने मोबाइल नंबर पर दस मिनट का टॉकटाइम मिल जाएगा। वोडाफोन ने ऐलान किया है कि प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के कस्टमर्स को डिलाइट बोनान्जा के तहत यह ऑफर मिलेगा।

प्रीपेड कस्टमर्स को अतिरिक्त टॉकटाइम अगले दिन मिडनाइट तक मिलेगा, जबकि पोस्टपेड कस्टमर्स को यह टॉकटाइम बिलिंग साइकिल में मिलेगा। यह सुविधा सिर्फ वोडाफोन से वोडाफोन नेटवर्क के लोकल कॉल के दौरान कॉल ड्रॉप होने की स्थिति में मिलेगी। इसका फायदा सिर्फ इस अगस्त में और एक बार ही लिया जा सकेगा।


Vodafone | Free Talktime | Call Drop | Delite Bonanza | Vodafone India | वोडाफोन | कॉल ड्रॉप | फ्री टॉकटाइम | डिलाइट बोनान्जा | मुफ्त टॉकटाइम | वोडाफोन इंडिया
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Technology 7243693335080453415
item