शराब ठेकेदार उड़ा रहा नियमों की धज्जियां
बिजौलियां । (जगदीश सोनी): नियमों की धज्जियों उड़ाते हुए बूंदी रोड़ स्थित शराब की दुकान पर प्रिंट रेट से ज्यादा कीमत वसूलने के साथ ही रात...
यही नहीं शराब ठेकेदार द्वारा कस्बे में अवैध रूप से संचालित आधा दर्जन केबिनों में भी शराब की बिक्री की जा रही है साथ ही एनएच 27 पर स्थित कुछ ढाबों पर भी इनकी मिली भगत से खुले आम शराब बेची जाती है। इस संबंध में अब तक मदिरा प्रेमियों द्वारा कई बार जिला आबकारी अधिकारी भीलवाड़ा को भी शिकायतें की जा चुकी है लेकिन विभाग की मिलीभगत व शराब ठेकेदार की पंहुच के चलते कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। एक ग्राहक द्वारा इस संवाददाता क ो उपलब्ध करवाई गई वीडियो क्लिप में शराब की दुकान पर कार्यरत कर्मचारी 227 रू. की प्रिंट रेट वाली बैग पाईपर (बीपी) की बोतल के तीन सोै रूपए मांगते हुए दिखाया गया है।
ग्राहक ों का आरोप है कि मेक्डोल रम की क्वार्टर की प्रिंट रेट 78 रू. होने के बावजूद ठेकेदार द्वारा 100 रू. वसूले जाते है और रात 8 बजे बाद इसी क्वार्टर क ी कीमत 120 -130 रू. हो जाती है व बोतल क ी प्रिंट रेट 275 की जगह 350 रू. ली जा रही है वहीं किं ग फि शर बीयर की बोतल के 90 रू. की जगह 110 रू. व रात 8 बजे बाद 130 रू.लिए जा रहे है। लोगों ने जिला कलेक्टर , पुलिस अधीक्षक व आबकारी अधिकारी को पत्र भेज कर शराब ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में जब जिला आबकारी अधिकारी जगदीश रंगा से बात करने का प्रयास किया तो उनका जवाब था कि मै ठेकेदार से बोलता हूँ कि वो आपसे सम्पर्क कर लेगा। इस संवाददाता द्वारा जब ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की बात की गई तो आबकारी अधिकारी ने फ ोन काट दिया ।