A1TV के टेस्ट सिग्नल शुरू, जल्द शुरुआत की उम्मीद
राजस्थान से चलने वाले न्यूज चैनल के रूप में जल्द ही दस्तक देने वाले A1TV के द्वारा शुरू किए गए टेस्ट सिग्नल में वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक एवं चैनल के प्रधान संपादक अनिल लोढ़ा चैनल के लॉन्चिंग कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद लोगों से रूबरू होते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अतिरिक्त प्रदेश के कई इलाकों में नियुक्त किए गए संवाददाताओं की PtoC भी सुनाई दे रही है।
वहीं दूसरी ओर, चैनल में नियुक्तियों का दौर भी चरम पर है। चैनल में नियुक्ति पाने वाले लोगों के बारे में चैनल में असाइनमेंट हैड के रूप में नियुक्त नीरज मेहरा के द्वारा अपने फेसबुक अकाउंट के माध्यम से निरंतर जानकारी दी जा रही है, जिन्हें फेसबुक पर बधाई देने का सिलसिला भी जारी है।
मेहरा ने बताया कि, "चैनल के टेस्ट सिग्नल चालू हो चुके हैं और जल्द ही चैनल शुरू होने वाला है। संभवतया इसी माह से चैनल सबको दिखना शुरू हो जाएगा।"
बहरहाल, चैनल के जल्द ही शुरू होने की उम्मीदें तेज हो चली है। ऐसे में लोगों की बधाइयों के बीच A1TV की पूरी टीम को RajasthanNews1 के द्वारा भी बहुत-बहुत बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।
A1tv के टेस्ट सिग्नल देखने के लिए यहां क्लिक करें।