प्रदेशभर में सर्दी का सितम जारी
जयपुर। प्रदेशभर में शीतलहर की वजह से एक ओर जहां सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है, वहीं दूसरी ओर घने कोहरे के चलते यातायात व्यवस्था बु...
पिछले पांच-छह दिनों से कडकड़ाती सर्दी तथा कोहरे से जूझ रहे स्कूली बच्चों ने शीतकालीन अवकाश के कारण राहत महसूस की है। मौसम विभाग के अनुसार गत रात सीमावर्ती जिले बीकानेर का न्यूनतम तापमान शून्य से भी 0.5 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया था। जोकि प्रदेश में सबसे कम रहा।
प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित पिलानी, बीकानेर, चुरू तथा गंगानगर जिलों में कोहरे का भी काफी असर बना हुआ है। कई क्षेत्रों में सड़क आवागमन एवं रेल संचालन कोहरे के कारण प्रभावित हो रहा है। वहीं जयपुर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोहरे के कारण दृश्यता में कमी के चलते दिन के शुरूआती घंटों में विमान का आवागमन बाधित रहा।
रेल्वे सूत्रों के अनुसार उत्तर पश्चिम जोन से गुजरने वाली 20 रेल गाडियां एक से बारह घंटे विलंब से चल रही है। इनमें हवाडा-जोधपुर/बीकानेर, इलाहाबाद-जयपुर प्रमुख है। कोहरे के कारण तीन गाडियां अजमेर-जम्मू तवी, जोधपुर-वाराणसी एवं श्रीगंगानगर-दिल्ली के समय सारिणी में परिवर्तन किया है तथा दिल्ली-सरायरोहिला-बीकानेर को श्रीगंगानगर-बीकानेर के बीच एवं बीकानेर-दिल्ली सरायरोहिला को बीकानेर से गंगानगर के बीच आंशिक रूप से रद्द किया है। वहीं गंगानगर-रिषिकेश और हावडा से गंगानगर आने जाने वाली एवं जयपुर इलाहाबाद गाडी को रद्द किया गया है।