लुटेरों की महारानी को अपने विचारों से स्पष्ट कराए मोदी : कांग्रेस
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अर्चना शर्मा ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुन्धरा राजे के पूर्व अनन्य सहयोगी ललित मोदी का ट्विट आने ...
https://khabarrn1.blogspot.com/2013/10/modi-should-provided-their-views-about-vasundhra.html
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अर्चना शर्मा ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुन्धरा राजे के पूर्व अनन्य सहयोगी ललित मोदी का ट्विट आने के बाद एक बयान जारी कर कहा है कि, ललित मोदी ने राजे पर अपने सहयोगियों का एक गैंग बनाकर भाजपा के टिकिट करोड़ो रुपए में बेचे जाने की बात कही है।
ट्विट में मोदी ने कहा है कि राजे की इस गैंग में राज्य सभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली, राजस्थान से राज्यसभा सांसद भूपेन्द्र यादव एवं उनके पूर्व सहयोगी वीरेन्द्र कामठान, जिन पर लाखों रुपए के बेशकीमती ईरानी कालीनों की चोरी भी केस चल रहा है, वह भी शामिल है।
शर्मा ने कहा है कि ललित मोदी ने इन गंभीर आरोपों के साथ इस ओर भी इंगित किया है कि राजे व उनकी गैंग यह लूट-खसोट आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार का मुख्य कारण होगी, जिसका जिम्मेदार खुद राजे होगी। उन्होंने कहा है कि ललित मोदी स्वयं राजे के मुख्यमंत्री काल में उनके भ्रष्टाचार के प्रमुख सहयोगी थे। जब उनके कारनामों के सहयोगी इस तरह का आरोप लगाते है तो निःसंदेह इसमें कुछ सच्चाई है।
शर्मा ने कहा है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाडी ने राजे के प्रदेशाध्यक्ष की बागडोर संभालने के साथ ही एक सार्वजनिक बयान दिया था कि ‘लूटेरे आ रहे हैं, ये लूटेरे राजस्थान के प्राकृतिक संसाधनों को लूट खायेंगे’। उन्होंने कहा कि तिवाडी की इस आशंका पर ललित मोटी के ट्विट ने मोहर लगा दी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस का स्पष्ट मानना है कि राजे का राजस्थान की जनता से, यहाँ के विकास से, यहाँ तक कि अपनी पार्टी तक से भी कोई सरोकार नहीं है। शर्मा ने कहा कि पीएम इन वेटिंग नरेन्द्र मोदी द्वारा राहुल गाँधी को शहजादा शब्द से संबोधित करने से पहले लूटेरो की महारानी को अपने विचारों को स्पष्ट करना चाहिए।
ट्विट में मोदी ने कहा है कि राजे की इस गैंग में राज्य सभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली, राजस्थान से राज्यसभा सांसद भूपेन्द्र यादव एवं उनके पूर्व सहयोगी वीरेन्द्र कामठान, जिन पर लाखों रुपए के बेशकीमती ईरानी कालीनों की चोरी भी केस चल रहा है, वह भी शामिल है।
शर्मा ने कहा है कि ललित मोदी ने इन गंभीर आरोपों के साथ इस ओर भी इंगित किया है कि राजे व उनकी गैंग यह लूट-खसोट आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार का मुख्य कारण होगी, जिसका जिम्मेदार खुद राजे होगी। उन्होंने कहा है कि ललित मोदी स्वयं राजे के मुख्यमंत्री काल में उनके भ्रष्टाचार के प्रमुख सहयोगी थे। जब उनके कारनामों के सहयोगी इस तरह का आरोप लगाते है तो निःसंदेह इसमें कुछ सच्चाई है।
शर्मा ने कहा है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाडी ने राजे के प्रदेशाध्यक्ष की बागडोर संभालने के साथ ही एक सार्वजनिक बयान दिया था कि ‘लूटेरे आ रहे हैं, ये लूटेरे राजस्थान के प्राकृतिक संसाधनों को लूट खायेंगे’। उन्होंने कहा कि तिवाडी की इस आशंका पर ललित मोटी के ट्विट ने मोहर लगा दी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस का स्पष्ट मानना है कि राजे का राजस्थान की जनता से, यहाँ के विकास से, यहाँ तक कि अपनी पार्टी तक से भी कोई सरोकार नहीं है। शर्मा ने कहा कि पीएम इन वेटिंग नरेन्द्र मोदी द्वारा राहुल गाँधी को शहजादा शब्द से संबोधित करने से पहले लूटेरो की महारानी को अपने विचारों को स्पष्ट करना चाहिए।