पार्टी की आड में आचार संहिता का उल्लंघन

बालोतरा। पचपदरा विधायक मदन प्रजापत के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के उदृेश्य को लेकर ब्लाक क...

बालोतरा। पचपदरा विधायक मदन प्रजापत के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के उदृेश्य को लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी की आड में शाति सदभावना एवं भाईचारा कार्यक्रम को लेकर शहर के पचपदरा रोड स्थित धोरा नाडी हनुमान जी मंदिर पर शनिवार को बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यकर्ताओं को खुश करने के लिए विधायक प्रजापत ने भोज का आयोजन किया। जाहिर होता है कि विधायक प्रजापत ने आचार संहिता का उल्लंघन किया ही है। उसके साथ धार्मिक स्थल पर बैठक आयोजित की गई है।

इस आयोजन का जिम्मा ब्लाक कांग्रेस कमेटी का बताया जा रहा है। मगर हकीकत यह है कि इस आयोजन का खर्चा विधायक प्रजापत ने ही किया है। चुनावी आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए कोई भी राजनीतिक दल किसी धार्मिक स्थल पर राजनीतिक कार्यक्रम नहीं कर सकता। इस आयोजन को लेकर ने सैकडों लोगो को मौखिक निमंत्रण दिया तथा अनेक लोगों को इनके चहेतें लोगों ने भी कार्यकर्ता को निमंत्रण दिया।

उन्होंने भी यह कहा कि इसका आयोजन विधायक साहब ने ही किया है। ब्लाक कांग्रेस ग्रामीण व शहर अध्यक्ष सहित बडी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता सम्मलित हुए। पदाधिकारियों व विधायक प्रजापत ने कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने की अपील की तथा प्रदेश में पुनः कांग्रेस सरकार बनाने व कांग्रेस प्रत्याक्षी को विजयी बनाने का संकल्प लिया। अंत में विधायक प्रजापत ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के पश्चात सभी को भोजन परोसा गया। कार्यकर्ताओं ने भोजन का पुरा लुफत उठाया।

बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस कमेटी द्वारा किया गया था, लेकिन इसका सारा खर्चा विधायक प्रजापत ने वहन किया।

विरोधियों ने नहीं लिया भाग : प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को ब्लाक कांग्रेस कमेटी की ओर से शांति सदभावना एवं भाईचारा कार्यकम के तहत पदपदरा रोड धोरानाडी स्थित हनुमान मंदिर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, लेकिन यह कार्यक्रम मात्र विधायक मदन प्रजापत ने अपने चहेते लोगों को आमंत्रित किया गया तथा उनके समर्थकों द्वारा जिन्हें भी निमंत्रण दिया गया, उन्होंने भी यह कहा कि विधायक साहब ने बैठक बुलाई तथा आपको भोजन वहीं करना है। इसकी खबर विधायक विरोधियों को लगने पर एक भी व्यक्ति ने इस कार्यक्रम में भाग नहीं लिया। इससे साफ जाहिर होता है कि यह कार्यक्रम कांग्रेस पार्टी का नहीं होकर मात्र विधायक प्रजापत ने अपने चहेतों को खुश करने के लिए पार्टी की आड लेकर भोज दिया है।

पार्टी ने नहीं किया भोज का आयोजन : कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शंकरलाल सलुन्दलिया का कहना है कि, 'पचपदरा रोड हनुमान मंदिर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी की ओर से सदभावना कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। संगठन द्वारा भोजन की व्यवस्था नहीं की गई थी।'

जांच कर कार्रवाही की जाएगी : बालोतरा उपखण्ड अधिकारी का कहना है कि, 'सदभावना कार्यक्रम की अनुमति ली गई थी, लेकिन शनिवार को जो आयोजन हुआ उसकी अलग से कोई अनुमति नहीं ली गई थी। अगर धार्मिक स्थल पर आयोजन किया गया है तो उसके लिए मैने नायब तहसीलदार को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। अगर आचार संहिता का उल्लंघन पाया गया तो नियमानुसार कार्रवाही की जाएगी।'

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 8482130779133739267
item