साहित्य पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

चूरू। जिला मुख्यालय के टाऊन हॉल में कमला गोयन्का फाउंडेशन द्वारा वर्ष 2013 के राजस्थानी साहित्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।...

चूरू। जिला मुख्यालय के टाऊन हॉल में कमला गोयन्का फाउंडेशन द्वारा वर्ष 2013 के राजस्थानी साहित्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजस्थानी साहित्यकार बीएल माली ‘अशांत’  को उनकी पुस्तक ‘बुरीगार नजर’ के लिए एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपए की राशि तथा श्रीफल एवं शॉल औढाकर सम्मानित किया गया।

राजस्थानी साहित्यकार डॉ मंगत बादल की अध्यक्षता तथा  जोधपुर के डॉ आईदान सिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य में हुए इस कार्यक्रम में बैजनाथ पंवार को राजस्थानी साहित्य सारस्वत सम्मान, डॉ मनोहर लाल गोयल को रावत सारस्वत पत्रकारिता सम्मान, रीना मेनारिया तथा किशोर कल्पनाकांत को युवा साहित्यकार पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में साहित्यकारों ने राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाये जाने पर जोर दिया उनका कहना था कि यदि राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता मिल जाती है तो रोजगार के अवसर भी बढेंगे, जिनका सीधा लाभ हमारे युवाओं को होगा।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 8813909934227378699
item