बारात की गाड़ी पलटी, चार की मौत

झुंझुनूं। झुंझुनूं जिले में मुकुंदगढ़ थाना इलाके के ग्राम ढिगाल के पास बारात की एक गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई, जिसमे दो महिलाएं, एक बच्चे स...

झुंझुनूं। झुंझुनूं जिले में मुकुंदगढ़ थाना इलाके के ग्राम ढिगाल के पास बारात की एक गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई, जिसमे दो महिलाएं, एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में चार अन्य के घायल होने कि जानकारी है। इनमें से एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीकर के जाटिया बाजार मोहल्ला कुरैशियान से बारात झुंझुनूं होते हुए नरहड़ जा रही थी। इस दौरान ढिगाल के पास गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई। इस हादसे में गाड़ी का ड्राइवर सीकर के फतेहपुर रोड खलीफा कॉलोनी निवासी बाबू मंसुरी, तेली रोड लाडनू नागौर निवासी तरन्नुम (27) पत्नी अस्लम, अयाना पुत्री अस्लम तथा रशीदा बेगम पत्नी सैय्यद अकबर अली अख्तर की मौत हो गई, जबकि दुर्घटना में सीकर निवासी तनजीम (34) पत्नी समीर तथा अली अख्तर (5) पुत्र अस्लम घायल हो गए। इसी तरह से गाड़ी में सवार तीन अन्य लोगों के भी मामूली चोट आई है।

बारात की गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने तथा चार लोगों की मौत की सूचना मिलते ही पूरी बारात में मातम छा गया। दुल्हा नदीम सहित पूरी बरात अस्पताल पहुंच गई। बारात सीकर दोपहर बाद रवाना हुई थी। बारात की कुछ गाड़ियां आगे निकल गई थी। बाबू मंसुरी अपनी गाड़ी में सात सवारियों को लेकर आ रहा था। असंतुलित होकर गाड़ी पलटी खा गई। पीछे से आ रही बारात की गाड़ियों में सवार बाराती तथा अन्य लोगों ने घायलों को निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्प्ताल पहुँचाया।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 1892346643607564556

Watch in Video

Comments

item