शहर की बदहाली बयां करती अजमेर की सड़कें
अजमेर। ख्वाजा नगरी के नाम से दुनियाभर में पहचाने जाने वाले शहर अजमेर की सड़कों पर ऐसा आलम है कि ये सड़कें शहर की बदहाली को बयां कर रही है।...
ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी नगर निगम, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों और शहर के जनप्रतिनिधियों को नहीं है, क्योंकि वे भी इन्हीं सड़कों से गुजरते हैं। ऐसे में सड़कों का हाल इन सबसे छिपा होना लाजिमी नहीं है। इन सड़कों पर उनका ध्यान तभी जाता है, जब शहर में कोई मंत्री यां बड़ा राजनेता आने वाला होता हो। तब भी उसी सड़क को दुरुस्त करवाया जाता है, जिस सड़क से वे गुजरने वाले होते हैं।
सड़कों पर हो रहे इन गड्ढों के कारण कई दुर्घटनाएं भी होती है और राहगीरों को परेशानी भी उठानी पड़ती है। क्षतिग्रस्त सड़कों की दुर्दशा अजमेर में आने वाले देशी-विदेशी सैलानियों के सामने अजमेर को शर्मसार कर रही है।
बहरहाल, ऐसे में अब अजमेर की जनता की उम्मीदें अजमेर के दोनों भाजपा विधायको पर टिकी हैं, जिन्हें हाल ही हुए वसुंधरा राजे के मंत्रिमंडल के विस्तार में राज्यमंत्री बनाया गया है।