बेहतर प्रधानमंत्री नहीं हो सकते नरेंद्र मोदी

पटना। मशहूर गीतकार और राज्यसभा सदस्य जावेद अख्तर ने दावा किया है कि नरेंद्र मोदी बेहतर प्रधानमंत्री नहीं हो सकते, क्योंकि वे लोकतांत्रिक...

पटना। मशहूर गीतकार और राज्यसभा सदस्य जावेद अख्तर ने दावा किया है कि नरेंद्र मोदी बेहतर प्रधानमंत्री नहीं हो सकते, क्योंकि वे लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास नहीं करते। जावेद अख्तर ने एक समारोह से संवाददाताओं से कहा कि साल 2002 के गुजरात दंगे में संलिप्तता मामले की सुनवाई अभी अदालत में जारी है और वह (नरेंद्र मोदी) लोकतांत्रिक नहीं है।

उन्होंने कहा कि गुजरात में नरेंद्र मोदी के तीसरी बार सत्ता में आने की चर्चाएं हो रही हैं, लेकिन वे अपने प्रदेश में लोकतांत्रिक मूल्यों का आदर नहीं करते। अख्तर ने मोदी की तरक्की को लोकतंत्र के लिए चुनौती बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि वह अपने मंत्रियों के साथ चपरासी की तरह व्यवहार करते हैं, ऐसे में मोदी इस मन: स्थिति के साथ कैसे देश को चला सकते हैं।

नरेंद्र मोदी को इलेक्शन कैंपेन कमिटी का प्रमुख बनाए जाने के बाद बीजेपी से नाता तोड़ने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जावेद अख्तर ने तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस प्रदेश में आए सकारात्मक विकास को देखते हुए यहां की जनता और भी बदलाव चाह रही है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

feature 7562649872317906911

Watch in Video

Comments

item