क्राउन प्रिंस ऑफ़ भांगड़ा जैज़ी बी बने रोमियो
PR मुंबई। क्राउन प्रिंस ऑफ़ भांगड़ा के नाम से मशहूर पॉप गायक जैज़ी बी का फिल्म ‘शादी के साइड इफ़ेक्ट’ में गाया गाना ‘अत्याचारी ब्रह्मचारी...
PR |
इस बार जैजी बी किसी गाने लो लेकर नहीं बल्कि एक फ़िल्म को लेकर चर्चा मे है। 16 मई को उनकी पंजाबी हास्य फिल्म 'रोमियो-राँझा' रिलीज़ होने वाली है, जिसमे जैज़ी बी रोमियो के मुख्य किरदार में हैं। इस फिल्म से पहले भी जैजी ने बेस्ट ऑफ़ लक, जट एंड जूलियट-2 जैसी फिल्मों में काम किया है। लेकिन फिल्म 'रोमियो-राँझा' उनकी पिछली फिल्मों से बिलकुल ही जुदा है।
अपनी फिल्म के बारे में बताते हुए जैजी का कहना हैं, 'रोमियो-राँझा एक हास्य फ़िल्म है और दर्शकों को बहुत हंसाएगी। इस फिल्म में मैंने रोमियो का किरदार किया है। फिल्म में मेरे साथ गैरी संधू, पारुल गुलाटी और मोनिका बेदी हैं।”
फिल्म में काम करने के अनुभवों के बारें में जैजी बी ने कहा, 'हाँ, इस फिल्म में स्टंट सीन करते समय मुझे काफी चोटे आई। एक समय तो ऐसा ही लगने लगा कि बस मैं मरने वाला हूँ। मेरे आँखों के सामने सब एक- एक करके गुजरने लगा, लेकिन रब की मेहर और अपने परिवार वालों की दुआ की वजह से मैं आज हूँ।”
मनमोरद सिंधु की इस फिल्म क निर्देशन नवनीत सिंह ने किया है और निर्माता गुनबीर सिंह है।