कुम्पलियां के ग्रामीणों ने की पेंशन दिलवाने की मांग
बालोतरा। समीपवर्ती ग्राम पंचायत कुम्पलिया के पेंशनधारियों ने पिछले 6 माह से पेंशन नहीं मिलने को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित किया। ...
सामाजिक कार्यकर्ता गुमनाराम सियाग ने बताया कि ग्राम पंचायत कुम्पलिया के अन्तर्गत आने वाले गांव व ढाणियों में पंजीकृत पेंशनधारियों को पेंशन नहीं मिल रहीं है। जिसके चलते बुजुर्गों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सियाग ने बताया कि सरकारी कारिंदों से जब पेंशन धारी मिलते है तो कोई संतुष्ट जबाव नहीं मिल रहा हैं। उन्होने जिला कलेक्टर को भेजे ज्ञापन में बताया कि पेंशन से वंचित भीखंी देवी गंगाराम,मिरगों देवी सोमाराम,चंपादेवी जेठाराम,नेनूदेवी सोनाराम,पन्नदेवी खेताराम,देवी भोमाराम,भोमाराम आदाराम,धन्नाराम अखाराम व भीखींदेवी जेठाराम सहित कई ग्रामीणों ने पेंशन दिलवाने की मांग की है।