साधारण ट्रैन की चपेट में आने युवक की मौत
बालोतरा। शहर में शाम 3:45 बजे बाड़मेर से जोधपुर जा रहीं सवारी ट्रैन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर हीं मौत हो गई। जीआरपी चौकी प्र...
जीआरपी चौकी प्रभारी रामचंद्र चौधरी ने बताया कि शाम 3:45 बजे बाड़मेर से जोधपुर की तरफ जा रहीं सवारी रेलगाड़ी से महावीर कॉलोनी के पीछे पटरी क्रॉस कर रहे मुकेश कुमार पुत्र पारसमल चौपड़ा उम्र 30 वर्ष निवासी अग्रवाल कॉलोनी चपेट में आ गया। चौधरी ने बताया कि ट्रैन की चपेट में आने से उसके शरीर के चीथड़े-चीथड़े उड़ गए और ट्रैन करीब आधा घंटा वहीं पर खड़ी रहीं जिससे यात्रियों को तथा रेल्वे फाटक भी बंद होने से राहगिरो को परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।