कांग्रेस की हार और भाजपा की जीत पर बोले आसाराम
जोधपुर। राजस्थान में 14वीं विधानसभा के लिए हुए चुनाव के बाद आए नतीजों में कांग्रेस को मिली करारी हार और भाजपा की बम्पर जीत को नाबालिग लड़...
आसाराम को सोमवार को चार अन्य आरोपियों के साथ स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से बाहर आते समय एक सवाल के जवाब में आसाराम ने कहा कि भाजपा की यह विजय सत्य की जीत है, जनता सब जानती है कि क्या हो रहा है। वक्त के साथ सब कुछ ठीक हो जाएगा।
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि यौन शोषण के मामले में उन्हें फंसाने के लिए कांग्रेस ही जिम्मेदार है, जिसका नतीजा उसे इस हार से भुगतना पड़ा है।