रिड़मल महाराज की बरसी महोत्सव 24 को
महोत्सव को लेकर कार्यकारिणी की बैठक आज बालोतरा। रामेश्वर महादेव सेवा समिति सिणधरी के तत्वावधान में 24 दिसंबर को रिड़मल महाराज की बरसी महो...
बालोतरा। रामेश्वर महादेव सेवा समिति सिणधरी के तत्वावधान में 24 दिसंबर को रिड़मल महाराज की बरसी महोत्सव को हर वर्ष की भांति इस वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाने को लेकर कार्यकारिणी की बैठक आज रविवार को लखारा समाज भवन सिणधरी में रखी गई है। रामेश्वर महादेव सेवा समिति के उपाध्यक्ष महेंद्रकुमार राठौड़ ने बताया कि बैठक में नवनिर्मित मंदिर व बरसी महोत्सव की तैयारी व विचार-विमर्श तथा विभिन्न संभाग के संगठनों व बैठक में पदाधिकारियों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है तथा लखारा समाज के 10वीं व 12वीं बोर्ड के छात्र-छात्राओं व अन्य उच्चतर परीक्षा परिणाम में समाज का नाम रोशन किया है उन छात्र-छात्राओं को व लखारा समाज बंधु जो नवनियुक्त राजकीय सेवाएं में चुने गए हैं उनका व अन्य गतिविधियों में समाज व राज्य का नाम रोशन करने वाले समाजबंधुओं का भी सम्मान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि २४ दिसंबर को रिड़मल महाराज की बरसी आयोजन में सवेरे झांकी व कलश यात्रा व बाहर से आए मुख्य अतिथि व वरिष्ठ अतिथियों तथा विधायकों का सम्मान समारोह व अन्य कार्यक्रम व रात्रि को भजन संध्या व स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मंदिर निर्माण के लिए चल रहा निर्माण कार्य व आगे की रूप रेखा तैयार करने व मंदिर संंबंधित आदि पर चर्चा की जाएगी। जिम्मेदार समाज बंधुओं को व्यक्तिगत जिम्मेवारी सौंपी जाएगी। इस कार्यक्रम में लखारा समाज के बंधु राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, बैंगलोर, कर्नाटक व अन्य प्रांतों से महिलाएं व पुरूष भाग लेंगे। कार्यक्रम को लेकर रामेश्वर महादेव सेवा समिति सिणधरी के कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए है।