वसुंधरा राजे के निजी जीवन पर छपी किताब को लेकर सियासी बवाल
जयपुर। राजधानी जयपुर में भाजपा अध्यक्ष व मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार वसुन्धरा राजे की निजी जिंदगी पर उनके खिलाफ एक विवादित किताब छापे ज...
किताब के बारे में सूचना मिलने पर राजधानी की आदर्श नगर थाना पुलिस ने दबिश देकर सोमवार रात जनता कॉलोनी स्थित बाइडिंग कारखाने से पुस्तिका की करीब हजारों प्रतियां जब्त की। इस मामले में पुलिस ने जयपुर में प्रिंटिंग प्रेस मालिक, बाइंडर और कंपोजिटर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने प्रदीप जोशी नाम के व्यक्ति को पकड़ा है। जिससे पूछताछ की जा रही है।
किताब के बारे में जानकारी मिलने पर भाजपा चुनाव प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक योगेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि इस पुस्तिका में झूठे एवं भ्रामक तथ्यों के आधार पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की। अपनी शिकायत में तंवर ने बताया कि वसुन्धरा राजे एवं भारतीय जनता पार्टी को बदनाम करने के लिए झूठे व भ्रामक तथ्यों के आधार पर आरोप लगाये गये हैं।
उन्होंने बताया कि इस पुस्तिका पर कोई प्रकाशक व मुद्रक का कोई नाम अंकित नहीं है। यह पुस्तिका भारी मात्रा में जगदीश शर्मा बुक बाइन्डर निवास अमरनाथ जी की बगीची, आदर्श नगर, जयपुर के यहाँ प्राप्त हुई है जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट पुलिस थाना आदर्श नगर में दर्ज कराई गई है।
उहोने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने गत वर्ष चुनाव 2008 में गुमनाम संस्थाओं के नाम से तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे एवं भारतीय जनता पार्टी को बदनाम करने का प्रयास किया था। इस प्रकार का कृत्य गम्भीर रूप से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। इस प्रकार के प्रकाशन के कार्यों में किसी विपक्षी पार्टी व उनके उम्मीदवारों का हितबद्ध होना निश्चित है।
उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराये जाकर दोषीयों के खिलाफ आचार संहिता की उल्लंघन के लिए कठोर कार्यवाई किए जाने कि मांग की है।