अब युवाओं को प्रशिक्षण भी देगा आईसीआईसीआई

जयपुर। आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं को एक टिकाऊ आजीविका कमाने में मदद करने के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रद...

जयपुर। आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं को एक टिकाऊ आजीविका कमाने में मदद करने के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए शुक्रवार को जयपुर में आईसीआईसीआई एकेडमी फॉर स्किल्स के शुभारंभ की घोषणा की। आईसीआईसीआई की प्रबंध निदेशिका एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर ने इस मौके पर रिमोट का बटन दबाकर एकेडमी को लांच किया।

कोचर ने कहा कि भारत को इसके जनांकिकीय लाभांश के रूप में अनूठा लाभ प्राप्त है। हालांकि, जनांकिकीय लाभांश को विकास एवं समृद्धि में परिवर्तित करने हेतु रोजगार सृजन की आवश्यकता है और साथ ही इस बात की भी जरूरत है कि युवाओं को कुशल बनाया जा सके, ताकि उन्हें रोजगार अवसरों का लाभ मिल सके।

आईसीआईसीआई एकेडमी फॉर स्किल्स भारत में समावेशी विकास को बढ़ावा देने के लिए आईसीआईसीआई समूह की रणनीति के तहत अगले कदम को बताने वाला यह शुभारंभ, अपने संचालन के पहले वर्ष में देश भर में आठ प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से 5000 युवाओं को प्रशिक्षित करेगा। इस कार्यक्रम का लक्ष्य वर्ष 2016 तक देश भर के 15,000 युवाओं को प्रशिक्षित करना है।

पिछले पाँच वर्षों से आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, टिकाऊ आजीविका के लिए कौशल विकास तथा वित्तीय समावेशन नामक चार प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केन्द्रित रखा है, तथा इसने लोगों को देश के आर्थिक अवसरों में भाग लेने में सक्षम बनाया है। इन पहलों ने देश के 10 मिलियन से अधिक लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है।

For Read This News In English Click Here

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 1660543780129353525
item