भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत ह्रदय रोगी का हुआ निःशुल्क इलाज

अजमेर। मित्तल अस्पताल अजमेर द्वारा सरकार की भामाशाह योजना के तहत वार्ड संख्या 3 के निवासी पुखराज की एंजियोप्लास्टी नि:शुल्क की गई। 15 जनवरी को स्थानीय ब्लॉसम स्कूल में लगाए गए शिविर में पुखराज का एंजियोप्लास्टी के लिए चयन किया गया था। लगभग डेढ़ लाख रुपए से अधिक राशि का सम्पूर्ण इलाज और आगामी एक माह की दवा सहित नि:शुल्क ईलाज भामाशाह योजना से किया गया।

इस अवसर पर नगर निगम अजमेर के महापौर धर्मेंद्र गहलोत ने पुखराज को सफल इलाज की बधाई दी। वहीं पुखराज ने अस्पताल प्रशासन, डॉक्टर, प्रताप सनकत, अम्बे नवयुवक समिति के राजेश टंडन, खन्ना आदि को ईलाज के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस पुनीत कार्य के लिए राजस्थान सरकार, मित्तल अस्पताल प्रशासन, दैनिक भास्कर, जय अम्बे नवयुवक सेवा समिति और सभी सहयोगियों का आभार जताया गया। आगामी सप्ताह में क्षेत्र के चार गंभीर बीमारियों के रोगियों का नि:शुल्क ऑपरेशन व संपूर्ण इलाज भामाशाह योजना के तहत मित्तल अस्पताल द्वारा किया जाएगा।



इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 6520990574846231438
item