भामाशाह योजना में हुई निःशुल्क बाईपास सर्जरी, देवनानी ने पूछी कुशलक्षेप
https://khabarrn1.blogspot.com/2017/01/Devnani-meets-after-free-by-pass-surgury.html
अजमेर। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने शनिवार को मित्तल अस्पताल में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत लाभान्वित मरीजों की कुशलक्षेप पूछी।
15 जनवरी को ब्लॉसम स्कूल में लगाए गए मित्तल अस्पताल के सुपर स्पेशलिस्टी शिविर में वार्ड संख्या 3 निवासी सुखिया देवी जो लंबे समय से हृदय रोग से पीड़ित थी। उनका चयन बाईपास सर्जरी हेतु किया गया। सरकार की भामाशाह योजना के तहत मित्तल अस्पताल में 3 लाख की बाईपास सर्जरी निःशुल्क हुई।
देवनानी ने भामाशाह योजना के लाभान्वित मरीजों को मिलने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। मरीजों तथा उनके परिजनों ने योजना के माध्यम से निजी अस्पतालों की स्तरीय सेवाओं को निःशुल्क उपलब्घ करवाने पर सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया। देवनानी ने मरीजों से भामाशाह योजना का अधिकतम लाभ प्राप्त करने का आह्वान किया।
15 जनवरी को ब्लॉसम स्कूल में लगाए गए मित्तल अस्पताल के सुपर स्पेशलिस्टी शिविर में वार्ड संख्या 3 निवासी सुखिया देवी जो लंबे समय से हृदय रोग से पीड़ित थी। उनका चयन बाईपास सर्जरी हेतु किया गया। सरकार की भामाशाह योजना के तहत मित्तल अस्पताल में 3 लाख की बाईपास सर्जरी निःशुल्क हुई।
देवनानी ने भामाशाह योजना के लाभान्वित मरीजों को मिलने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। मरीजों तथा उनके परिजनों ने योजना के माध्यम से निजी अस्पतालों की स्तरीय सेवाओं को निःशुल्क उपलब्घ करवाने पर सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया। देवनानी ने मरीजों से भामाशाह योजना का अधिकतम लाभ प्राप्त करने का आह्वान किया।