अब एयरसेल ने पेश किया फ्री वाइस कॉल और फ्री डॉटा ऑफर

Aircel, Reliance, Jio, Free Voice Call, Free Internet Data, Aircel Offer
नई दिल्ली। रिलायंस जियो और सरकारी क्षेत्र की दूरसंचार सेवा प्रदाता कम्पनी भारत संचार निगम लिमिटेड़ (बीएसएनएल) के बीच जारी 'ऑफर वार' के बीच अब टेलीकॉम सेवा प्रदाता कम्पनी एयरसेल ने भी अपने उपभोक्ताओं के लिए एक विशेष आॅफर पेश किया है। इस आॅफर के तहत एयरसेल उपभोक्ताओं को 149 रुपये के फर्स्ट रिचार्ज के साथ फ्री वाइस कॉल और फ्री इंटरनेट डॉटा मिलेगा।

एयरसेल ने दिल्ली में 90 दिनों की वैधता के साथ एफआरसी 148 ऑफर लांच किया है, जिसके तहत 149 रुपये के फर्स्ट रिचार्ज के साथ 90 दिनों के लिए फ्री एयरसेल से एयरसेल (लोकल तथा एसटीडी), 15,000 सैकण्ड प्रति माह तीन महीने के लिए एयरसेल से अन्य आपरेटर्स को फ्री लोकल तथा एसटीडी कॉल्स की सुविधा तथा एक महीने के लिए असीमित 2जी डेटा दिया जाएगा। यह ऑफर केवल नए उपभोक्ताओं के लिए है।


इस बारे में एयरसेल के क्षेत्रीय प्रबधंक (उत्तरी) डॉ. हरीश शर्मा ने कहा कि, 'एयरसेल एक्साइटिंग डाटा तथा वाइस प्रोडक्टस की सम्पूर्ण श्रृंखला के साथ वेल्यू प्रपोजिशन को रिडिफाइन कर रहा है। स्मार्ट फोनों के औसत विक्रय मूल्यों में आई गिरावट ने लोगों को स्मार्ट फोन अपनाने के लिए प्रेरित किया है और इसका उपयोग बढ़ने लगा है।'


उन्होंने कहा कि, 'ज्यादा से ज्यादा भारतीय वाइस कॉलिंग के साथ साथ आनलाइन इंटरनेट/डाटा सर्फिंग तथा शेयरिंग कर रहे हैं। इसलिए ग्राहकों की विकसित होती संचार आवश्यकताओं के समाधान के रूप में फुल्ली लोडेड कॉम्बो पैक्स प्रस्तुत करना अनिवार्य हो गया है।'


ग्राहकों को आने वाले महीनों में एफआरसी 148 ऑफर का असीमित लाभ उठाने के लिए पहले चालू माह में कम से कम 50 रुपए का रिचार्ज करवाने की जरूरत होगी।



इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Technology 7236073859244019744
item