माता के दरबार मे महिलाओं-बच्चों ने जमकर खनखाए डांडिया

कोटा । बून्दी जिले के देई देई कस्बे में जय श्री खाटूश्याम ट्रस्ट सेवा समिति  के तत्वावधान मे शुक्रवार रात्रि को कस्बे क्षेमकरी मातेश्वरी मंदिर के समीप डांडिया व गरबा का आयोजन किया, जिसमे महिलाओ युवतियो व बालिकाओ ने जमकर गरबा व डांडिया खेला। 

भजनो की धुनो पर एक से बढकर एक आकर्षक डांडिया व नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई। डांडिया देखने के लिए बडी संखया मे लोगो की भीड मौजूद थी। इस अवसर पर माता की प्रतिमा का विशेष साज श्रृंगार किया। संचालन शिक्षक राजेन्द्र जैन ने किया।

समिति सदस्य शंकर सैनी ने बताया कि प्रतियोगिता मे सामुहिक नृत्य मे प्रथम नसियां कोलोनी,द्वितीय श्रीराम नगर, तृतीय जैन गल्र्स गु्रप एकल मे बुलबुल गोचर,विद्यालयो मे न्यू सोल्जर प्रथम,द्वितीय लिंविग होप, तृतीय प्रकाश ज्ञान विद्या मंदिर रही। विजेताओ को पुरस्कृत किया जायेगा। 
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 4596482068076359253
item