पुष्कर सरोवर में बीसलपुर का पानी डालने की मिली अनुमति, कलेक्टर ने लिया मेला क्षेत्र का जायजा

अजमेर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं के लिए जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने शनिवार को पुष्कर का दौरा किया तथा मेला मैदान, मेला क्षेत्र तथा पुष्कर सरोवर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पुष्कर नगर पालिका का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए । मेला क्षेत्र में खुली सीवरेज लाइन  के स्थान पर  अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा पाइप लगाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि पुष्कर मेले के दौरान तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों को माकूल व्यवस्थाओं के साथ सुविधाजनक वातावरण मिलेगा। इसके लिए अम्बेडकर उद्यान से मेला मैदान तक के क्षेत्र को नो वेंडिंग जोन के रूप रखा जाएगा। तीर्थ यात्रियों की आवाजाही सुगम बनाने के लिए ठेलों तथा दुकानों के साथ साथ समस्त प्रकार की व्यावसायिक गतिविधियां प्रतिबन्धित रहेगी।

इस क्षेत्र में दुकान अथवा ठेला लगाकर आवागमन बाधित करने वालों के साथ प्रारम्भिक तौर पर समझाईश की जाएगी। इसके उपरान्त भी नही मानने पर सामान को जप्त किया जाएगा। क्षेत्रा को नो वेंडिंग जोन सुनिश्चित करने के लिए उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में एक दल का गठन किया गया। इस दल में पुलिस, प्रशासन, नगर पालिका तथा तहसील के अधिकारियों को शामिल किया गया है।

रैम्प पर होगी प्रतियोगिताएं  :
पुष्कर पशु मेले के दौरान सम्पन्न होने वाली विभिन्न व्यक्तिगत तथा प्रदर्शन से जुड़ी हुई प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए विशेष रैम्प बनाया जाएगा। यह रेम्प जमीन ने लगभग ढाई फुट ऊंचाई पर होने के कारण दर्शक प्रतियोगिताओं का भरपूर आनन्द ले सकेंगे।  उन्होंने कहा कि मेले के दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को पूरे मेला मैदान में दिखवाने के लिए स्क्रीन की व्यवस्था की जाएगी। मेला मैदान में विभिन्न स्थानों पर चार बड़ी स्क्रीन लगायी जाएगी। मुख्य मंच पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को स्क्रीन पर लाइव दिखाया जाएगा।

मेला मैदान में बनेगा कैफेटेरिया :
गोयल ने कहा कि मेला मैदान में दर्शकों एवं पर्यटकों की सुविधा के लिए कैफेटेरिया बनाया जाएगा। यहां से पेयजल, चाय, काॅफी तथा अन्य खाने पीने की सामग्री उपलब्ध करवायी जाएगी। पर्यटक निर्धारित राशि प्रदान कर सामग्री खरीद सकेंगे।

पुष्कर सरोवर में बीसलपुर का पानी डालने के लिए मिली अनुमति :
गोयल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पुष्कर के साथ जुड़ी भावनाओं को देखते हुए बीसलपुर परियोजना का पानी पुष्कर सरोवर में डालने के लिए अनुमति प्रदान की गई है। इससे पेयजल सप्लाई में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नही किया जाएगा। वर्तमान में स्थापित पेयजल परिवहन तंत्रा से पुष्कर सरोवर तक लगभग 500 मीटर की पाइप लाईन डलवायी जाएगी। यह कार्य प्राथमिकता के साथ आरम्भ करके अक्टूबर माह में ही सरोवर के कुण्डो में पानी डाला जाएगा।

उन्होंने पुष्कर सरोवर का अवलोकन करने के पश्चात निर्देश दिए कि समस्त घाटों पर से अतिक्रमण हटाया जाए। विभिन्न स्थानों पर बने लेडिज चैजिंग रूम को खाली करवाकर साफ करके उपयोग के लिए उपलब्ध कराया जाए। सरोवर के जल की सफाई के लिए पूर्व में स्थापित एरिएशन प्लान्ट को पुनः आरम्भ करवाने के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

पुष्कर बनेगा बेसहारा जानवर मुक्त :
उन्होंने कहा कि पुष्कर को बेसहारा जानवरों से मुक्त करवाने के लिए प्रयास किया जाएगा। शहर में घूमते सूअरों से निजात दिलाने के लिए लोक हित में उनके बाड़ों को नष्ट किया जाएगा तथा सूअरों को पकड़कर अन्यत्र छोड़ा जाएगा। इसी प्रकार अन्य जानवरों को भी माकूल व्यवस्थाओं के साथ स्थानान्तरित किया जाएगा। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर किशोर कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोलाराम, उपखण्ड अधिकारी मनमोहन व्यास, पशुपालन विभाग के उप निदेशक डाॅ. चन्द्रपाल सिंह, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक संजय जौहरी, नगरपालिका आयुक्त सीता वर्मा सहित मेले से जुड़ी व्यवस्थाओं से संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 8505027589826365458
item