डेंगू एवं चिकनगुनिया के लिए काढ़ा वितरण शुक्रवार को
अजमेर । परोपकारिणी औषधालय पुष्कर एवं लायंस क्लब अजमेर उमंग के सयुंक्त तत्त्वाधान में पुरानी मंडी स्थित सोल्थम्भा भवन में 14-15 अक्टूबर को ...
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/10/blog-post_18.html
अजमेर । परोपकारिणी औषधालय पुष्कर एवं लायंस क्लब अजमेर उमंग के सयुंक्त तत्त्वाधान में पुरानी मंडी स्थित सोल्थम्भा भवन में 14-15 अक्टूबर को निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जायेगा । क्लब सचिव इंदु टांक ने बताया कि इस समय तेजी से पांव पसार रहे चिकनगुनिया एवं डेंगू के रोकथाम के लिए काढ़ा वितरित किया जायेगा । अस्थमा एवं दमा के रोगियो को निशुल्क दवा एवं औषधीय खीर का वितरण शरद पूर्णिमा पर वितरित किया जायेगा। शुक्रवार को रोगियो का रजिट्रेशन कर दवाई दी जायेगी । 15 को रात्रि 12 बजे बाद उन्ही लोगो को दवा के साथ खीर दी जायेगी ।
आभा गांधी के अनुसार शिविर में वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक वैध सुरेश चंद शर्मा एवं वैध भंवर लाल आनंद शास्त्री निशुल्क परामर्श देंगे ।साथ ही सीनियर सिटीजन सोसाइटी ग्रुप 16 के भागवत जैन एवं अन्य सदस्य अपनी सेवाएं देंगे । कार्यक्रम संयोजक नटवर लाल फतेहपुरिया ने आमजन से इस शिविर का लाभ उठाने का आग्रह किया है ।