सिंधियत मेला 16 को, सिंधी गीत संगीत प्रतियोगिता का होगा आयोजन
अजमेर। सिंधी संगीत समिति अजमेर के ओर से 16 अक्टूबर को आजद पार्क में सिंधियत मेले में सिंन्धी गीत संगीत की प्रतियोगिता तथा सिंधियत शाम का आय...
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/10/16.html
अजमेर। सिंधी संगीत समिति अजमेर के ओर से 16 अक्टूबर को आजद पार्क में सिंधियत मेले में सिंन्धी गीत संगीत की प्रतियोगिता तथा सिंधियत शाम का आयोजन किया जायेगा।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए शिक्षा राज्य मंत्री प्रो.वासुदेव देवनानी अपने आवास पर बताया कि 16 अक्टूबर रविवार को स्थानीय आजाद पार्क में आयोजित होने वाले सिंधियत मेले में सिंध का नजारा देखने को मिलेगा।शाम 5 बजे होने वाले कर्यक्रम में सिंधी गीत एवं संगीत के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
सिंधी संगीत समिति की ओर से आयोजित मेले में 10 साल तक के बच्चों का ग्रुप और 11 से बीस साल तक के बच्चो का ग्रुप तथा बीस साल से अधिक आयु के कोई भी महिला-पुरूष सिंधी गीत संगीत की प्रतियोगिता में भाग ले सकते है।गीत-संगीत की प्रतियोगिता में भाग लेने वालो को अपना नाम सिंधी संगीत समिति के डिग्गी चौक स्थित कार्यालय में लिखवा सकते है तथा विजेताओ को अतिथियो के कर कमलो द्वारा मेले में ही पुरस्कृत किया जायेगा।
प्रतियोगिता में अपना नाम अध्यक्ष धनश्याम भूरानी, रमेश चेलानी, गायक धनश्याम भगत, राम खूबचन्दानी, रमेश लालवानी को लिखवा सकते हैं। मेले मे प्रवेश निःशुल्क है तथा वरिष्ठ नागरिको को मेले में प्रवेश करते समय 100 रूपये की कीमत के कूपन का वितरण निःशुल्क किया जायेगा।
कार्यक्रम में गोविन्द खटवानी, काजल जेठवानी, दयाल नवलानी, तुल्सी सोनी, रमेश लालवानी, दयाल नवलानी, श्वेता शर्मा, पारस लौंगानी, जयकिशन पारवानी सहित समिति से जुड़े पदाधिकारी मौजूद थे।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए शिक्षा राज्य मंत्री प्रो.वासुदेव देवनानी अपने आवास पर बताया कि 16 अक्टूबर रविवार को स्थानीय आजाद पार्क में आयोजित होने वाले सिंधियत मेले में सिंध का नजारा देखने को मिलेगा।शाम 5 बजे होने वाले कर्यक्रम में सिंधी गीत एवं संगीत के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
सिंधी संगीत समिति की ओर से आयोजित मेले में 10 साल तक के बच्चों का ग्रुप और 11 से बीस साल तक के बच्चो का ग्रुप तथा बीस साल से अधिक आयु के कोई भी महिला-पुरूष सिंधी गीत संगीत की प्रतियोगिता में भाग ले सकते है।गीत-संगीत की प्रतियोगिता में भाग लेने वालो को अपना नाम सिंधी संगीत समिति के डिग्गी चौक स्थित कार्यालय में लिखवा सकते है तथा विजेताओ को अतिथियो के कर कमलो द्वारा मेले में ही पुरस्कृत किया जायेगा।
प्रतियोगिता में अपना नाम अध्यक्ष धनश्याम भूरानी, रमेश चेलानी, गायक धनश्याम भगत, राम खूबचन्दानी, रमेश लालवानी को लिखवा सकते हैं। मेले मे प्रवेश निःशुल्क है तथा वरिष्ठ नागरिको को मेले में प्रवेश करते समय 100 रूपये की कीमत के कूपन का वितरण निःशुल्क किया जायेगा।
कार्यक्रम में गोविन्द खटवानी, काजल जेठवानी, दयाल नवलानी, तुल्सी सोनी, रमेश लालवानी, दयाल नवलानी, श्वेता शर्मा, पारस लौंगानी, जयकिशन पारवानी सहित समिति से जुड़े पदाधिकारी मौजूद थे।